Mukesh Ambani करेंगे 300 किलो सोना का दान, भव्य फंक्शन का करने वाले है आयोजन, ये है वजह

mukesh-ambaniभारत के सबसे सफल बिजनेसमैन Mukesh Ambani और उनका परिवार खुशी से झूम रहा है। खुशी का कारण भी बड़ा है। असल में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 24 तारीख को यानी शनिवार को अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत लौटी थीं। ईशा और उनके प्यारे बच्चों के स्वागत के लिए अंबानी का पूरा परिवार पहले से ही पूरी तैयारियां कर के बैठा था। सभी का ग्रैंड वेलकम भी हुआ। यहाँ तक कि खुद मुकेश अंबानी अपनी बेटी और उनके दो जुड़वां बच्चों को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे।

अब ऐसी चर्चा है कि अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना दान करने वाले हैं। इसके लिए एक आयोजन भी किया जा रहा है। अब इस आयोजन की क्या क्या तैयारियां की गई है ये जान लीजिये। ईशा अंबानी के वर्ली वाले घर जिसका नाम करुणा सिंधु है, वहाँ पर भारत की अलग अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है। इन पंडितों से बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। अंबानी परिवार अपने घर पर भी भव्य फंक्शन करने वाले हैं।

इस फ़ंक्शन में पूजा के खाने का मेन्यू भी सिंपल नहीं होगा। दुनिया भर से इसमें खाना पकाने के लिए अलग अलग केटरर्स को बुलाया गया है। भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों से स्पेशल प्रसाद मंगवाया जा रहा है। जिसको सभी गेस्ट को परोसा जाएगा। अब जाते जाते जुड़वा बच्चों के बारे में भी जान लीजिये नवंबर 2022 में ईशा अंबानी ने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

इनका जन्म लॉस ऐंजिलिस में हुआ था, इन दो बच्चों के नाम भी जान लीजिए इनके नाम कृष्णा औरा आदिया है। बच्चों को जन्म देने के बाद ईशा अंबानी पहली बार घर आई है यानी भारत लौटी हैं। अब जब बेटी घर आई है तो ग्रैंड स्वागत होना तो बनता है। करुणा सिंधु और एंटिलिया में बच्चों के लिए पार्कइन सेन्ड एन विल्ड ने नर्सरी डिजाइन की है। इनमें रोटेटिंग बैड्स और ऑटोमैटिक रूफटॉप है ताकि बच्चे नैचरल सन लाइट ले सके।

नर्सरी में रखा सारा फर्निचर लोपिआना,हर्मीश जैसे कई बड़े ब्रांड्स से कस्टम मेड है । ईशा के बच्चों को वर्ल्ड फेमस फैशन डिज़ाइनर, ब्रैंड डॉल्सी ऐंड गंवाना, गूची के कपड़े पहनाए जाएंगे। इतना ही नहीं इन जुड़वां बच्चों को बीएमडब्ल्यू की एक्स्क्लूसिव डिज़ाइनर कार सीट में बैठाकर घुमाया जाएगा। बच्चों का खास ख्याल रखने के लिए आठ ट्रेन की हुई नैनी यूएस से मुंबई आई है। ये सभी नैनी ईशा और बच्चो के साथ इंडिया में रहेंगी।

यहाँ भी पढ़े: नए साल में पूरी तरह बदल जायेगी Team India, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी, ये खिलाडी बनेगा कप्तान, इस दिन से शुरू होगी सीरीज

Related Articles

Back to top button