दुष्कर्म करने के बाद कर दी हत्या : जंगल में मिली 25 वर्षीय शादीशुदा युवती की लाश, सिर कुचल कर किया गया है हत्या, देखे रिपोर्ट

dhamtari-newsधमतरी जिला में एक शादीशुदा युवती की सड़ी गली लाश मिली है। बताया जा रहा है शव 4-5 दिन पुराना हो सकता है। आशंका है पहले उसके साथ रेप हुआ होगा। इसके बाद सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई होगी। शव को वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड ने सबसे पहले देखा था। इसके बाद मामला सामने आया। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है। वन विभाग की एक फास्ट गार्ड गुरुवार को माड़मसिल्ली बांध की तरफ गए थे।

इस दौरान उन्होंने बांस से आगे जंगल में एक लाश देखी फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि युवती की उम्र करीब 25 साल के आसपास है और वह शादीशुदा भी लग रही है। शरीर के कुछ कपड़े गायब थे। चेहरा सड़ चुका है, इसलिए आशंका जताई जा रही है पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ होगा। इसके बाद सिर कुचलकर हत्या की गई होगी।लग रहा है की उस शादी कुछ दिन पहले ही हुई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने में लगी है।

इस मामले को लेकर केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया, माड़मसिल्ली बांध से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में युवती की लाश मिली है। जीस स्थिति में लाश मिली है समझता हफ्तेभर के अंदर शादी भी हुई होगी। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म कर सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका है।

यहाँ भी पढ़े: जिले की पुलिस द्वारा जब्त 640 वाहनों की अगस्त में होगी नीलामी: जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी 27 अगस्त होगी को

Related Articles

Back to top button