शोभिता के साथ वेकेशन पर नागा चैतन्य, बढ़ा सोशल मीडिया का पारा। जानिए क्यों वायरल हो रही है फोटो?
साउथ के इन दोनों सुपरस्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें नागा चैतन्या, शोभिता धुलिपाला के साथ विदेश में घूमते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में नागा चैतन्य और शोभिता ब्लैक जैकेट में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं। नागा और शोभिता की इस तस्वीर को उनके किसी फैन पेज ने शेयर किया था और जैसे ही इनके चाहने वालों ने दोनों को एक फ्रेम में साथ देखा तो ये फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गई। इस तस्वीर को देखते ही लोग कहने लगे कि उन्हें उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं। इस तस्वीर को देखकर माना जा रहा है कि नागा और शोभिता एक साथ वेकेशन पर गए हैं और उनकी डेटिंग की खबरें भी सही है। अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही लोगों के अलग अलग रिऐक्शन भी आने लगे। नागा की एक्स वाइफ सामंथा कि हार्ड और फैंस इस तस्वीर को लेकर नागा चैतन्या पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।
सामंथा के फैन्स का कहना है कि नागा नई गर्लफ्रेंड के साथ मूव ऑन कर गए हैं तो वहीं आक्रोश अभी भी चौमा में है। तो वहीं नागा चैतन्य के फैन्स इस तस्वीर को एडिट की गई तस्वीर बता रहे है ना? नागा के कुछ फैन्स ने इस तस्वीर में कुछ कमियां ढूंढ निकाली है। इनके जरिए कहा जा रहा है कि नागा की इमेज खराब करने के लिए कुछ लोगों ने दो अलग अलग तस्वीरों को एक साथ एडिट करके लगा दिया है। बहरहाल, इस तस्वीर का सच क्या है ये भी जल्द ही सामने आ जाएगा। लेकिन फिलहाल तो नागा चैतन्या, शोभिता धुलिपाला के साथ विदेश में छुट्टियां बिताने को लेकर जबरदस्त खबरों में छा गए हैं। बात करें दोनों के अफेयर की खबरों की तो इस पर नागा भी अपना रिऐक्शन दे चूके हैं। बीते दिनों जब मीडिया ने नागा चैतन्य शोभिता संग उनके रिलेशनशिप पर जवाब मांगा तो उस दौरान एक्टर ने इस बात को यह कहकर खत्म कर दिया था कि मैं आपके सवाल पर बस मुस्कुराने वाला हूँ। तभी से फैन्स इस बात में उलझे हैं कि इनके अफेयर की खबरें सच है या महज़ यूँ ही हैं।