रायपुर: नाली में पलटी पिकअप वाहन 25 लोग थे सवार देखे रिपोर्ट

raypur-newsरायपुर: राजधानी रायपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चरस गांव स्वास्थ्य केंद्र के पास आज सुबह एक पिकअप सड़क किनारे बनी नाली में जा पलटी, जिससे मालवाहक वाहन में सवार लगभग 25 यात्रियों को चोट पहुंची है, जिसमें से 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में महिलाओं की संख्या अधिक है। वहीं बच्चे बुजुर्ग हैं। वहीं 15 यात्रियों को हल्की फुलकी चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार चंदा के ही उपस्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उसके बाद उन्हें मजदूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे के आसपास ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीण महिला पुरुष व बुजुर्ग अशोक लीलैंड नामक पिकअप में सवार होकर ग्राम होकर कबीर सत्संग में शामिल होने जा रहे हैं। तभी ग्राम चिंता के पास पहुंचे ही थे कि पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। सड़क के बगल में बने नाले में जाकर पलट गई, जिससे सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। दाल 112 और 108 की टीम मौके पर पहुँचकर गंभीर रूप से घायलों को सिम्स में वहीं कम चोटें आई। ग्रामीणों का मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

यहाँ भी पढ़े: रायगढ़: 10 मवेशियों को पिकअप में भरकर कत्लखाना ले जा रहे आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button