नक्सलियों ने 3 वाहनों में लगा दिया आग ! ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए लगे तीन वाहनों में लगाई आग : नक्शली नहीं चाहते हो इंटरनेट सुविधा

narayanpur-newsनारायणपुर जिला में नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत करते हुए दो वाहनों में आग लगा दिया। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार रायनगर जूरी गांव के पास मार्ग में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल इंटरनेट से जोड़ा जा सके। किंतु नक्सलियों को यह काम रास नहीं आ रही है और माओवादी नहीं चाहते की नक्सल प्रभावित कोई भी जगह डिजिटल हो, इन्टरनेट सुविधा हो इसलिये रविवार को सिविल ड्रेस में पहुंचे कुछ नक्सलियों ने ड्रिलिंग मशीन, ट्रैक्टर और कन्टेनर में आग लगा दिया। इससे लाखों के सामान जलकर राख हो गए।

विकास कार्यों में लगे वाहनों पर आग लगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण सासकीय भवनों का निर्माण में लगे वाहनों पर भी नक्सली आग लगाकर करोड़ो रुपये का नुकसान कर चूके हैं। अब इस बार ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए लगे तीन वाहनों में आग लगाई गई है। कुल मिलाकर के माओवादी ये बिल्कुल नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्रों में किसी तरीका का सूचना तंत्र मजबूत हो पाए। लोगों को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर की जानकारी मिल सके, इसलिए बार बार नक्सली विकास कार्यों में लगे मशीन, सामान और अन्य संसाधनों पर आग लगाते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button