नक्सलियों ने 3 वाहनों में लगा दिया आग ! ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए लगे तीन वाहनों में लगाई आग : नक्शली नहीं चाहते हो इंटरनेट सुविधा
विकास कार्यों में लगे वाहनों पर आग लगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण सासकीय भवनों का निर्माण में लगे वाहनों पर भी नक्सली आग लगाकर करोड़ो रुपये का नुकसान कर चूके हैं। अब इस बार ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए लगे तीन वाहनों में आग लगाई गई है। कुल मिलाकर के माओवादी ये बिल्कुल नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्रों में किसी तरीका का सूचना तंत्र मजबूत हो पाए। लोगों को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर की जानकारी मिल सके, इसलिए बार बार नक्सली विकास कार्यों में लगे मशीन, सामान और अन्य संसाधनों पर आग लगाते रहे हैं।