सूरजपुर: नेपाल भाग रहे 11 साल के बच्चे को, पुलिस ने पहुचाया घर

सूरजपुरसूरजपुर: घर से नेपाल जाने निकले बालक को कोतवाली पुलिस ने मनेंद्रगढ़ से दस्तयाब किया है। बालक के मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। दिनांक 11 साल 2022 को थाना सूरजपुर में सूचना दी गई। 11 वर्षीय विक्रम 9 जुलाई की सुबह 11:00 बजे घर से खेलने निकला था, जो घर वापस नहीं आया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गुम इंसान व अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्णा साहू ने नाबालिग बालक की पतासाजी गंभीरता पूर्वक करते हुए जल्द दस्ता आप करने के निर्देश बेचते हैं।

गुम बालक की तस्वीर शेयर

थाना सूरजपुर की पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद गुमशुदा के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछ्ताछ करते हुए सूरजपुर, जिला सरगुजा व कोरिया में गुमशुदा बालक की तलाश करते हुए गुम बालक की तस्वीर शेयर की। इसी बीच शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुम बालक मनेंद्रगढ़ में देखा गया है। पुलिस ने तत्परता पूर्वक काफी खोजबीन के बाद बालक को मनेंद्रगढ़ से दस्तयाब किया है। बालक बस के माध्यम से भटकते हुए मनेंद्रगढ़ जा पहुंचा था और अपने आप को नेपाली बताते हुए नेपाल जाने की बात करता था।

पुलिस के प्रति आभार व्यक्त

किसी के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना नहीं बताया, जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। तत्परतापूर्वक खोजबीन कर बालक की सकुशल वापसी पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौड़, एसआई शिवकुमार खोटे, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, अमरेश दुबे, आरक्षक प्रेम सागर साहू, महिला आरक्षक राम प्यारी, सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें: मुंगेली: ट्रैक्टर के कैग व्हील में फंस जाने से खेत में जुताई कर रहे, युवक की मौत

Related Articles

Back to top button