New Year 2023: 1 जनवरी 2023 से होंगे बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
टाटा की तरफ से अपने कमर्शल गाड़ियों की कीमत जनवरी 2023 से बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया गया है।अब आपको बता दें की 1 जनवरी 2023 से जीएसटी इ इनवॉइसिंग या फिर इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम भी बदल जाएंगे। सरकार ने इइनवॉइसिंग के लिए ₹20,00,00,000 की सीमा को कम करते हुए ₹5,00,00,000 कर दिया है। ये नियम 2023 के पहले दिन से लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने से अब उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिज़नेस सालाना 5,00,00,000 से ज्यादा का है। अगर आप 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद कोई भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का प्लैन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको
केवाईसी यानी की नो युवर कस्टमर डॉक्यूमेंट्स जमा कराना अनिवार्य होगा। आपको बता दें, ये बदलाव इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए निर्देशों की वजह से हो रहा है। आइआरडीएआइ ने साफ करते हुए कहा है कि बीमा कंपनी को नए साल में कोई भी पॉलिसी बेचने से पहले कस्टमर से केवाईसी दस्तावेज हासिल करने होंगे। ये नियम जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, मोटर वाहन बीमा और ट्रैवल इन्श्योरेन्स तक किसी भी पॉलिसी की बिक्री पर लागू होगा।वही आपको बता दें कि अगर आपने आपने एनपीएस खाते से कुछ रकम निकालना चाहते हैं तो आप एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे ।
नए साल शुरू होने के साथ ही एनपीएस खातों से आंशिक निकासी से जुड़े नियमों में बदलाव हो जाएगा। 1 जनवरी 2023 या उसके बाद केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी संस्थानों के कर्मचारी सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर अपने एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे।1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल जाएंगे प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है, जो 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा।अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फिर ये बदलाव आपके लिए जानना जरूरी है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट्स के रूल चेंज होने जा रहे हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने सभी रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 तक कर लें। नए साल की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर, सीएनजी, पीएनजी की कीमतों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वैसे तो तेल गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दाम संशोधित करते हैं, लेकिन नए साल पर सरकार की तरफ से आम आदमी को राहत मिलने की भी उम्मीद है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बीते कुछ समय से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते देश में नए साल पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: IND VS PAK : सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई तैयारियां, शेड्यूल, मैच और वैन्यू पर चर्चा