नोरा फ़तेहि नजर आई बेहद बोल्ड अंदाज में ! देखकर लोगो के उड़े होश : ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर, देखिए क्या-क्या किया कमेंट
नोरा फतेही का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा फतेही को येलो कलर की वन शोल्डर विद कटआउट ड्रेस पहने देखा जा रहा है जिसमें थाई हाई स्लिट डिजाइन भी दिया हुआ है। ओवरऑल लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए ओपन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप रखा है।इसके साथ ही ब्लैक हाई हील्स बैली पेअर की हुई है। नोरा फतेही का ये अंदाज यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। यही वजह है कि यूजर्स ने कमेंट का नौरा को उर्फी जावेद से कंपेयर करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इसकी भी आदर्श उर्फी है, लगता है तो दूसरे ट्रोलर ने लिखा सब उर्फी के नक्से कदम पर चल रहे हैं छी। वहीं तीसरे ने लिखा है और उर्फी स्पॉटेड। एक अन्य ने लिखा मैम ने ब्रा नहीं पहनी है क्या?हालांकि नोरा फतेही की खूबसूरती और फिटनेस का ही नतीजा है कि उन्हें फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर 42.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। साथ ही एक्ट्रेस के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही नोरा फतेही का गाना मनी के रिलीज हुआ था। नोरा जल्द ही फ़िल्म थैंक गॉड में नजर आएंगी।