ODI WC 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इन गेंदबाजों को देगा मौका, दिखेंगे चौकाने वाले नाम

world-cup-2023ODI WC 2023: भले ही श्रीलंका के खिलाफ़ जारी मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए शायद खेलते हुए नजर नहीं आएँगे। सुनकर भले ही क्रिकेट फैन्स को हैरानी हुई हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा तो यही मानते हैं।दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के लिए संभावित गेंदबाजों का चयन किया है और अजय जडेजा की चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

अजय जडेजा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आपको निश्चित रूप से चुनना है। मैं सिर्फ मौजूदा फार्म के लिए जा रहा हूँ उसके बाद मैं शमी के साथ जाऊंगा। कोई रास्ता नहीं है की उसे बाहर कर सकूँ। मैं अर्शदीप सिंह के साथ जाऊंगा, सिराज के साथ नहीं। गौरतलब है कि करीब 12 साल बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है।जहाँ वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम टीमों ने खुद को वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है, वहीं टीम इंडिया के लिए भी वर्ल्ड कप 2023 के संभावित खिलाड़ियों को लेकर अभी से खोज शुरू हो चुकी है, जहाँ जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ी फिलहाल अपनी फिटनेस समस्याओं की वजह से टीम इंडिया से दूर है।

तो वही अर्शदीप सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ियों ने खुद को मिले मौकों को भुनाते हुए टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अपनी जगह जरूर पक्की कर ली है।बात की जाए वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के संभावित स्पिनर्स की तो अजय जडेजा ने एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अशविन को अपने प्लेइंग स्क्वॉड में शामिल किया है।अजय जडेजा ने कहा है की आगामी विश्व कप में भारत में आर अशविन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि मैच भारत में ही है जहाँ स्पिन महत्वपूर्ण होगी।

चहल को अभी खेलने की जरूरत नहीं है, उनकी जगह एकदिवसीय में पक्की है। अगर अभी वो आराम भी करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले 10 सालों से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीता है।आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफ़ी का खिताब जीता था और तब से टीम इंडिया अलग अलग कप्तानों की अगुवाई में खेलने के बावजूद आईसीसी का कोई भी खिताब जीतने में नाकाम रही है। उम्मीद की जा रही है की घरेलू सरजमीं पर होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत की फेवरेट बन कर मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें: Heena Panchal: मलाइका अरोड़ा के हमशक्ल को देख अर्जुन कपूर भी खा गये गच्चा, मलाइका की ही तरह है बोल्ड और ब्यूटीफुल

Related Articles

Back to top button