74th Republic Day: के मौके पर DMRC और NMRC ने दिया यात्रियों को फ्री मौका, जानें है क्या
डीएमआरसी का कहना है कि जो यात्री उद्योग भवन और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मेट्रो लेकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम वाली जगह पर जा रहे हैं, उनका टिकट नहीं लगेगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग। दो मेट्रो पर फ्री में सफर कर सकेंगे तो वहीं नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी NMRC अपने यात्रियों को गणतंत्र दिवस से अगले 10 दिनों तक एक खास सौगात देने जा रही है। ऐक्वा लाइन से यात्रा करनेवाले यात्री 26 जनवरी से यानी आज से अगले 10 दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड उनका फ्री में बनेगा।
NMRC की प्रबंध निर्देशक रितु माहेश्वरी ने इस बारे में बताया कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 4 साल पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्य में NMRC यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगा। यह कार्ड NMRC, SBI के साथ मिलकर डिजाइन करेगा। 26 जनवरी से 4 फरवरी तक आप मुफ्त में ऐक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं। ज़ाहिर है कि आम तौर पर मेट्रो कार्ड बनवाने के लिए ₹100 का चार्ज NMRC की तरफ से लिया जाता है।
ऐसे में 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कार्ड बनवाने के लिए यह चार्ज नहीं लगेगा। आपका कार्ड फ्री में बनेगा। आपको ये भी बता दें कि NMRC ऐसा क्यों कर रहा है? दरअसल NMRC इस ऑफर से टिकट काउंटर पर बोझ कम करने की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है, जिससे यात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट ले सकते हैं। इसके साथ या मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए आपके कार्ड में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है।
पहले ये लिमिट ₹10 थी जिसे अब बढ़ाकर ₹50 कर दिया है। अगर आपके कार्ड में 50 से कम रुपए है तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए ज़ाहिर है कि लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कर ली थी। लोगों ने AMANTRAN.MOD.GOV.IN. पर जाकर ऑनलाइन बुक किया। टिकटों की बिक्री, प्रवेश पत्र, निमंत्रण पत्र और कार पार्किंग लेवल पोर्टल। इसी के माध्यम से सब ऑनलाइन जारी किए गए थे और लोगों ने इसी के जरिये बुकिंग की और आज से NMRC 10 दिनों के लिए यह मौका दे रही है। यानी अपने यात्रियों को सुविधा दे रही है।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: दिल्ली में आतंकी हमले का मिला अलर्ट, एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात, आसमान से होगी निगहबानी