बकरा मटन खाने वाले डेढ़ दर्जन लोग बीमार, दो की मौत : सभी को होने लगी थी उल्टी और दस्त की शिकायत, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला
प्रभावित ग्रामीण एक किसान के खेत में धान का रोपा लगाने गए थे, जिसके बदले में किसान की ओर से पैसा न देकर बकरा दिया गया था। इसको खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ती गयी। जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद और उसकी पत्नी संतोषी बाई को रविवार आधी रात के बाद करीब 4:00 बजे के आसपास पेट में तेज दर्द होने लगा। पति पत्नी दोनों उल्टी दस्त के शिकार हो गए। सुबह हालत ज्यादा गंभीर हो गयी। कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गयी।
बकरा मटन खाने वाले 11 अन्य ग्रामीणों को पिपरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी थी। मौके पर बीएमओ डॉक्टर दीपक सिंह, एसडीएम नंदनी पांडेय सहित स्वास्थ्य अमला पहुँच कर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी देखरेख कर विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराने में लगे हैं।
यहाँ भी पढ़े: पुलिस ने 10 लाख की कीमत के 70 चोरी के मोबाइल किया जब्त : सूरजपुर- सभी मोबाइल आवेदकों को सौंपी गई, पढ़े पूरा न्यूज़