एक कार ने दूसरे कार को मारी टक्कर, वही ट्रक ने बाइक को ठोका: धमतरी जिला के कुरुद थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दो सड़क हादसे, दो की मौत

dhamtari-newsधमतरी जिला के कुरुद थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें नौ महीने की बच्ची भी शामिल है। बीती रात नेशनल हाइवे पर छाती के पास एक दुर्घटना हुई, जबकि आज सुबह करीब 8:00 बजे नारी गांव के पास दूसरी दुर्घटना हुई है। इसमें ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। दोनों घटना की पुलिस जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक हादसा छाती के पास हुई है।

बोलेरो क्रमांक सीजी 04 nk 6434 के चालक ने वैन को ठोकर मार दी। इसमें एक बच्ची की मौत हो गयी। लगभग सात लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों को धमतरी और कुरूद अस्पताल भेजा गया है। कुरुद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि बोलेरो की ठोकर से इको सवार लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें एक नौ माह की बच्ची की मौत हुई है। घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं कुरुद से नयापारा राजमार्ग पर नारी के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएफ 4363 ने बाइक सीजी 05x 5785 को टक्कर मार दिया। कुरुद पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक सवार धमतरी के करेठा निवासी चंदू सतनामी उम्र 55 साल के रूप में हुई है। मृतक नारी अपने ससुराल जा रहा था। ट्रक में सीमेंट लोड है। सिर पर गंभीर चोट आने से खून अधिक मात्रा में बाहर निकल गया, जिससे उनकी मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहाँ से फरार हो गया। कुरुद पुलिस घटनास्थल पहुँचकर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं ट्रक और बाइक को जब्त किया गया है।

यहाँ भी पढ़े: नशा के खिलाफ गांव के लोगो ने छेड़ा अभियान : 10-12 घरो में मिलता था शराब, नशे की हालत में दो युवको ने किया आत्महत्या, पढ़े पूरा न्यूज़

Related Articles

Back to top button