Over Bridge In Raipur: कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते ओवरब्रिज बंद, हर दिन लग रहा लंबा जाम
हालांकि बाजू में एक अंडरब्रिज है, जिसमें अभी आवाजाही चल रही है, लेकिन यहाँ अंडरब्रिज भी काफी सकरा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है और यहाँ के आसपास के रहवासी भी काफी शिकायत कर रहे है की जल्द से जल्द इस ओवरब्रिज का निर्माण हो। आप देख भी सकते हैं यहाँ पर काफी संकरा अंडरब्रिज है, जिससे लोगों की आवाजाही हो रही है। करीब 5,00,000 की आबादी जो है। फैशन के इस पार रहती है। जिसमें विकासनगर, उरला कोटा अन्य।
जो बड़ी बड़ी जो मोहल्ले कॉलोनी है वहाँ लोग रहते हैं और रोज़ लोगों का रोजाना इधर से आना जाना होता है। उन्हें भी काफी तकलीफें होती है और काफी लोगों ने इसकी शिकायत भी करेंगे। जल्द से जल्द जो है इस ओवरब्रिज का जो है लोकार्पण हो। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा था कि 20 दिनों के अंदर जो है पूरा निर्माण कार्य समाप्त हो जाएगा और लेकिन अब तक का जो है यहाँ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण जो है लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: Janjgeer champa: सूने पन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार