पाकिस्तान VS ज़िम्बाब्वे: कैसा है पर्थ का मौसम, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI औरलाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें |

पाकिस्तानपाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था और अब पाकिस्तान अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा क्योंकि अगर ये मुकाबला भी पाकिस्तान ने गंवा दिया तो सेमी फाइनल की जो रेस है वो पाकिस्तान के लिए लगभग खत्म होती हुई नजर आएगी। पाकिस्तान का यह मुकाबला ज़िम्बाब्वे के साथ होना है और यह मुकाबला जो है ये पर्थ में 4:30 बजे से खेला जाएगा। पर्थ में मुकाबले ज्यादा बड़े तो नहीं होते क्योंकि यहाँ की विकेट जो है वो काफी बॉलर्स को फायदेमंद होती है। ऐसे में पर्थ की अगर पिच को देखें तो पर्थ की विकेट जो है वह गेंदबाजों को तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है क्योंकि यहाँ पर बाउंस काफी ज्यादा होता है। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए यह विकेट जो है काफी मुफीद साबित होगी क्योंकि पाकिस्तान के पास हरीश राव, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी जैसी पेस बैटरी है। तो ये विकेट जो है पर्थ की ये पाकिस्तान के फेवर में जा सकती है। यानी की पर्थ में पाकिस्तान का डंका बज सकता है तो मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ़ है। पर्थ में मुकाबला है पाकिस्तान की पेस बैटरी को यहाँ की विकेट काफी मदद करने वाली है। लेकिन यहाँ पर मौसम कैसा होगा? क्योंकि सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि पर्थ में मौसम कैसा है? क्या बारिश होगी? क्योंकि टी 20 वर्ल्ड कप में हमने देखा है की बारिश हो रही है और मुकाबले रद्द भी हो रही है।

डीएल मेथड से भी खत्म हो रहा है तो ऐसे में पर्थ के मौसम को अगर हम देखे पर्थ में ओवरकास्ट कंडिशन रहने वाली है। यानी की 58% पर्थ में बादल रहेंगे। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। यानी की ओवरकास्ट कंडिशन है। बादल बने रहेंगे तो स्विंग में यानी की तेज गेंदबाजों को काफी फायदा पर्थ में मिलने वाला है। यानी की परत का मौसम पाकिस्तान के फेवर में जा सकता है। बारिश नहीं होगी, लेकिन बादल बने रहेंगे तो बादल बने हैं तो यहाँ पे स्विंग आपको जरूर मिलेगा। मौसम भी पाकिस्तान के फेवर में पिच भी पाकिस्तान के फेवर में और अभी से हॉट फेवरिट जो है वो पाकिस्तान मानी जा रही है। लेकिन पाकिस्तान के फैन्स इस मुकाबले को ऑलिव कहा देख पाएंगे क्योंकि लाइव देखना भी तो बहुत ज़रूरी है। तो यह मुकाबला अगर आप पाकिस्तान से देख रहे हैं तो आपको बता दें कि टीवी पर पीटीवी स्पोर्ट्स और एस पोर्ट्स पर आप पाकिस्तान में देख सकते हैं। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीटीवी स्पोट्स पी के डर आज पर देख सकते हैं। टैप मैट पर देख सकते हैं और जैस्पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा एअर वाइस जब पर भी आप इस मैच को देख सकते हैं। अगर आप भारत में ये मुकाबले देखना चाहते हैं तो आपको बता दें की भारत में ये मुकाबले स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर आएँगे। आप यहाँ पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 17 बारी टी 20 मुकाबले हुए हैं।

16 बार पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है और एक बार जिंबाब्वे ने मैच अपने नाम किया है। टीम इंडिया के खिलाफ़ पाकिस्तान हार चुकी है। जिंबाब्वे के खिलाफ़ एक बार फिर से कमबैक करने के इरादे से बाबर इन कंपनी उतरेगी। बाबर आजम चाहे मैच पाकिस्तान भारत के खिलाफ़ हार गई थी लेकिन। फिर भी प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करने वाले इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान, उसके बाद शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आज सैफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रउफ ये प्लेइंग 11 जो है वो पाकिस्तान के इस मुकाबले में हो सकती है। अब देखना होगा कि जब पर्थ में पाकिस्तान और जिंबाब्वे का मुकाबला होता है तो पाकिस्तान किस तरीके का प्रदर्शन करती है क्योंकि अगर ये मैच पाकिस्तान जीतती है तो पॉइंट्स टेबल में इन्हीं फायदा होगा। अगर ये अच्छे मार्जिन से जीती है यानी की अच्छा जीतती है तो भी सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की टीम बनी रहेंगी, लेकिन अगर उलट फेर हो गया, जैसा कि हम वर्ल्ड कप में देख रहे हैं तो पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button