T20 वर्ल्ड कप से पहले पकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया ! इन दो खिलाड़ियों ने लगाई चौको-छक्कों की झड़ी : बाबर-रिज़वान ने फसा दिया था मैच

cricket-newsतो बात कर लेते हैं इस वक्त की बड़ी खबर की और बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान ने आखिरकार ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया है और पाकिस्तान ने इस मुकाबले में दर्ज की है। एक बहुत ही रोमांचक और शानदार जीत टी 20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये बहुत बड़ी जीत है और पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे हैं हैदर अली और नवाज, जिन्होंने आखिरकार शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को एक धमाकेदार जीत दिलाई है। अगर हम पहले बात करे 165 रन बनाने थे लेकिन जो पाकिस्तान के टॉप के तीन बल्लेबाज हैं कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद। इन लोगों ने 64 गेंदें खेलीं। तीनों ने मिलाकर और बनाएं सिर्फ 68 रन।

बाबर ने 15, रिजवान ने 34 और मसूद की स्ट्राइक रेट बहुत ख़राब रही थी। लेकिन अंत में 15 वें ओवर में वो जो 25 रन आए। 15 वें ओवर में 25 रन आने से जो गेम का पूरा मोमेंटम था, वो वहाँ से चेंज हो गया। अगर हम बात करे नवाज और हैदर अली ने जिस तरह से हैदर अली आये बैटिंग करने के लिए उन्होंने आते ही एक अटैकिंग मोड अपनाया। लगातार चौके छक्कों की उन्होंने बारिश की और वो 15 वा ओवर पाकिस्तान को बतौर लाइफलाइन के रूप में मिल गया और वहाँ से पाकिस्तान ने फिर इस मुकाबले को अपना बना लिया। हालांकि रोमांचक मुकाबला जरूर था लेकिन हाँ पाकिस्तान इस मैच को जीत लिया है कि पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी है, लेकिन इसी के साथ साथ आपको ये भी देखना होगा कि बाबर और रिजवान ने इस मैच को एक बार फिर फंसा दिया था।

Related Articles

Back to top button