Pakistan Crisis: पकिस्तान में भूखे मर रहे है लोग, आसमान छू रहे हैं इन जरूरी चीजों के दाम
वहीं आटे की किल्लत इतनी है कि लोग सब्सिडी वाले राशन के लिए पांच पांच किलोमीटर लंबी लाइन में लगे हैं। इसी बीच बड़ी समस्या दाल की कमी है। इसे खरीदने के लिए पाकिस्तान के पास डॉलर नहीं है। दरअसल, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की वजह से पाकिस्तान आर्थिक रूप से तबाही के कगार पर पहुँच गया है। डॉलर की कमी की वजह से पाकिस्तान के बंदरगाह पर दाल के कंटेनर अटके पड़े हैं। पाकिस्तान इनका मूल्य नहीं चुका पा रहा।और इसकी कीमत 4.8,00,00,000 डॉलर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: IPS Anukriti Sharma: जानिए कौन हैं बुलंदशहर की ये दबंग IPS अफसर, रखती है गर्म तेवर