Pakistan Economic Crisis: पकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने आर्थिक तंगी में PM मोदी से की ये ख़ास अपील
भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं। शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं।हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला बारूद पर बर्बाद करना नहीं चाहते हैं। यही संदेश है जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूँ।
आपको बता दें कि शहबाज शरीफ के कश्मीर को लेकर स्वर नहीं बदले। उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी से कहना चाहता हूँ कि हम शांति से जीना चाहते हैं, लेकिन कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए। मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए। इस दौरान शहबाज ने ये भी कहा कि भारत के पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है की हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दोनों देश परमाणु संपन्न राष्ट्र है। अल्लाह जानता है कि अगर दोनों देश इस दिशा में आगे बढ़े तो क्या होगा।