Pakistan Economic Crisis: पकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने आर्थिक तंगी में PM मोदी से की ये ख़ास अपील

PM-Modi Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इन दिनों अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है। इस आर्थिक संकट के बीच में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत को लेकर एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमने यानी कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है। शहबाज शरीफ ने टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी है और दोनों को एक दूसरे के साथ ही रहना है। उन्होंने यह भी कहा की ये हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहे, तरक्की करे या फिर एक दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करे।

भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं। शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं।हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला बारूद पर बर्बाद करना नहीं चाहते हैं। यही संदेश है जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूँ।

आपको बता दें कि शहबाज शरीफ के कश्मीर को लेकर स्वर नहीं बदले। उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी से कहना चाहता हूँ कि हम शांति से जीना चाहते हैं, लेकिन कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए। मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए। इस दौरान शहबाज ने ये भी कहा कि भारत के पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है की हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दोनों देश परमाणु संपन्न राष्ट्र है। अल्लाह जानता है कि अगर दोनों देश इस दिशा में आगे बढ़े तो क्या होगा।

यह भी पढ़े:  Babar Azam का अश्लील चैट और वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, दोस्त के गर्लफ्रेंड ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप

Related Articles

Back to top button