PCB ने खिलाड़ियों को दी चेतावनी, फिर गलती करने पर होगी सजा, बाबर ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता
पिछले कुछ वक्त से बाबर की कप्तानी और बाबर को हटाए जाने की बातें सामने आई है।जिसको लेकर शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रउफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साफ किया था कि बाबर ही उनका लीडर हैं और कोई उन्हें हटा नहीं सकता।दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हुए और अब पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों को धमका दिया है। या यूं कह सकते हैं कि आखिरी चेतावनी दे दी है पीसीबी के नए बॉस अब नज़म सेठी है।शाहीन और रउफ ने कप्तानी को लेकर कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था।पीसीबी ने शाहीन और रउफ को अब चेतावनी दे दी है।दोनों को कहा गया है की कप्तानी का मसला उनका नहीं है। दोनों को क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा गया है।
बाद में शाहीन ने ट्वीट को डिलीट किया था। वहीं पीसीबी ने कहा है की अगर वो वापस गलती करते हैं तो उन्हें सजा भी हो सकती है।आपको बता दें कि पहले पीसीबी के बॉस रमीज राजा थे।तब रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दी थी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ वक्त से उथल पुथल चल रहा है जिसका नजारा देखने को मिला कि रातोंरात सेलेक्शन कमिटी भी बदल गई और पीसीबी के अध्यक्ष भी पाकिस्तान के सलेक्शन कमिटी के हेड शाहिद आफरीदी है।वहीं शाहिद अफरीदी के सिलेक्टर बनने के बाद आलोचकों को यह लगा कि शाहिद अफरीदी शायद बाबर पर कोई कड़ा फैसला लेंगे, लेकिन शाहिद आफरीदी ने तो बाबर की तारीफों के पुल बांध दिए।
शाहिद अफरीदी ने कहा की ये सिर्फ सेलेक्शन कमिटी या सिर्फ कप्तान की टीम नहीं है। इसको हम मिलकर चलाएंगे। बहुत सारी चीजें हैं जो पहले होती थी उसको हम कवर करना चाहेंगे ताकि अच्छे रिज़ल्ट आए। बाबर आज़म हमारे टीम के बैकबोन है। हम चाहते हैं बाबर जितना वर्ल्ड क्लास प्लेयर है वो उतना ही वर्ल्ड क्लास कप्तान बने। हम उसको सपोर्ट करेंगे और अपना अनुभव शेयर करने के लिए आए हैं।जिन चीजों में बतौर कप्तान सुधार हो सकता है, उसमें हम मदद करेंगे।इसके अलावा बाबर आजम को नई सेलेक्शन कमिटी और नए पीसीबी बॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने तो साफ कह दिया कि उनका लक्ष्य क्रिकेट खेलना है।
बाबर आजम ने कहा कि पिछले तीन चार दिनों में काफी कुछ बदल गया है। मुझे लगता है कि एक पेशेवर के रूप में आप ऐसी स्थितियों का सामना करते हैं, लेकिन हमारा काम मैदान पर 100% देना है और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।इन सब बयानों को सुन अंदाजा लगाया जा सकता है कि नतीजा क्या निकलने वाला है?साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं है। पीसीबी खिलाड़ियों को धमका रहा है तो चीफ सिलेक्टर तारीफ कर रहा है।तो कप्तान को किसी भी चीज़ का कोई फर्क नहीं पड़ता।अब देखना होगा कि जो खेल पाकिस्तान में चल रहा है उस में जीत किसकी होती है।