Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में होगी भारी गिरावट ? क्रूड ऑइल के कीमतों में $5 से ज्यादा की होगी गिरावट

hindi newsअगर सबकुछ ठीक रहा तो जनता को मिल सकती है गुड न्यूज़। इन्टरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑइल के दाम में $5 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है जिसका सीधा असर भारत में भी देखने को मिलेगा। अगर कच्चे तेल के दाम कम होते हैं तो देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में ₹5 की गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले 10 महीनों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑइल के दामों में बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंड क्रूड ऑइल में 35 फीसदी और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑइल की कीमतों में 38 फीसदी की कमी आ चुकी हैं।

खबर है कि ब्रैंड और डब्ल्यूटीआई के दाम में $5 की गिरावट आ सकती है जिसके बाद हिंदुस्तान में पेट्रोल और डीज़ल ₹5 सस्ता हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन कौन से वो बड़े कारण हैं जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आ सकती है। दुनिया की बड़ी कंपनियां इयर इंड के दौरान अपने पुराने हेज फंड्स को खत्म करने के बारे में विचार करती है। ऐसा करने से ऑइल की डिमांड कम होती है। अमेरिका में स्टॉक्स और सेल्स में इजाफा देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से डिमांड से ज्यादा सप्लाई भी बढ़ गई है।

अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट आ सकती है। चीन में कोविड फिर से अपने पैर पसार रहा है जिसकी वजह से बार बार लॉकडाउन लगाना पड़ा है कोविड की नई लहर के डर के चलते भी लगातार डिमांड कम हो रही है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा था कि अब वो कच्चे तेल के लिए अपने ही देश में ड्रिलिंग में इजाफा करेंगे। जिसको देखते हुए यूरोप के बाकी देशों ने भी ड्रिलिंग बढ़ाई है, जिसकी वजह से प्रोडक्शन में इजाफा होने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button