Petrol Pump Scam: सावधान ! ऐसे लगाते है पेट्रोल पंप वाले आपको चुना ? मशीनों में चिप लगाकर और केमिकल मिलाकर बेचते है पेट्रोल-डीज़ल

hindi newsआप जब भी पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते हैं तो 100 या 200 अपनी जरूरत के हिसाब से पेट्रोल भरवाते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि यहाँ आपको चूना लगाया जा रहा है तो आपका क्या रिऐक्शन होगा ? ज़ाहिर है आप को झटका लगेगा। पेट्रोल पंप में लगी मशीनों में चिप लगाकर और केमिकल मिलाकर पेट्रोल और डीज़ल आपको बेचा जा रहा है या कहें कि चूना लगाया जा रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ से है। जहाँ पुलिस को शिकायत मिलने पर जांच की गई तो फ्यूल स्कैम का सारा खेल साफ हो गया। मामले में अबतक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है ये पूरा मामला बताएंगे इस रिपोर्ट में।

दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ पेट्रोल पंप पर चिप लगी हुई है और इसी को लेकर यूपी एसटीएफ ने और यूपी पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो पता चला की एक दो नहीं बल्कि ऐसा कई पेट्रोल पंप पर किया जा रहा था जहाँ पेट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ कर चिप लगाने या फिर मशीन में सॉल्वेंट मिलाने की बात सामने आई। जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच करने पर पता चला कि पंप के कर्मचारियों और मैनेजमेंट ने मिलकर ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे फिलिंग के अनुपात मीटर रीडिंग ज्यादा हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ, बागपत और हापुड़ के पेट्रोल पंपों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही थी। खबर है कि घोटाले का मुख्य आरोपी सतेंद्र उर्फ देवेंद्र कुमार है, जिसे एसटीएफ ने मेरठ के परतारपुर से गिरफ्तार किया तो वहीं मामले पर पंप संचालक राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि उनके यहाँ ऐसी कोई धांधली नहीं होती।धांधली के साथ साथ ये बात भी सामने आई कि इनमें कई पेट्रोल पंप ने बिक्री के अनुपात में जो स्टॉक है वो बहुत ज्यादा मात्रा में जमा कर रखा था। वैसे हम ऐसी धांधली की आशंका अक्सर ज़ाहिर करते हैं लेकिन पकड़ में बहुत कम ही लोग आ पाते है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button