6 शातिर महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सभी महिलाये भीड़भाड़ वाले जगह में लोगो के सोने – चांदी की एक साथ मिलकर करते थे चोरी

surajpur-newsछह महिला चोर गिरफ्तार सूरजपुर जिले के ग्राम सुमेरपुर रामानुजनगर निवासी फुलबसिया ने थाना प्रेमनगर को सूचना दिया कि 5 सितंबर को बस से अपने घर जा रही थी। बस में भीड़ काफी था अगर बगल में पांच छह महिलाएं खड़ी थीं। जैसे ही प्रेमनगर बाजार के पास बस रुकी, बगल में खड़ी एक महिला ने इसके सोने के दो महरों को चोरी कर लिया और बस से उतरकर भागने लगी। हल्ला करने पर ग्रामीणों के सहयोग से उस महिला को पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला और राधागिरी पति श्री प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोण कोना थाना बालोद जिला कोरबा से है।

पुलिस ने पूछ्ताछ किया पूछ्ताछ पर आरोपी महिला ने बताया कि समूह में 5-6 महिलाएं निकलती है और भीड़भाड़ वाले स्थान में सोने चांदी के जेवर पहने लोगों पर इनकी निगाह रहती है। बस में सफर रहा था। बाजार में भीड़भाड़ का फायदा उठाती है। लोगों का ध्यान बटाकर चोरी कर वहाँ से फरार हो जाते हैं। पूरी योजना के मुताबिक जो चोरी करता है उसके पकड़े जाने पर समूह की महिलाएं उसे बचाने के लिए वहाँ पहुँच जाती है, जिससे चोरी की वस्तु को छिपाने का मौका मिल जाता है।चोरी की इस वारदात को महिला ने अपने पांच महिलाएं साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने इस चोरी के मामले में संलिप्त कृष्णागिरी उम्र 20 साल, कौशल्या पिता कलेश्वर गिरी उम्र 25 साल, धार्मिक पति अनिल गिरी उम्र 21 साल, रतनी पति राजकुमार गिरी उम्र 25 साल एवं अंजलि पति मनोज गिरी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोण कोना थाना बालोद जिला कोरबा को साप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। के निशानदेही पर चोरी की दो सोने की मुहर, कीमत करीब ₹50,000 बरामद कर ली गई है। सभी आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया है जहाँ से सबको जेल भेजी गई।

यहाँ भी पढ़े: रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के विलेन? टीम इंडिया ने भुगता गलतियों की सज़ा ! : देखे कौन सी गलतिया है? जिससे भारत का एशिया कप जीतने का टूटा ख्वाब

Related Articles

Back to top button