6 शातिर महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सभी महिलाये भीड़भाड़ वाले जगह में लोगो के सोने – चांदी की एक साथ मिलकर करते थे चोरी
पुलिस ने पूछ्ताछ किया पूछ्ताछ पर आरोपी महिला ने बताया कि समूह में 5-6 महिलाएं निकलती है और भीड़भाड़ वाले स्थान में सोने चांदी के जेवर पहने लोगों पर इनकी निगाह रहती है। बस में सफर रहा था। बाजार में भीड़भाड़ का फायदा उठाती है। लोगों का ध्यान बटाकर चोरी कर वहाँ से फरार हो जाते हैं। पूरी योजना के मुताबिक जो चोरी करता है उसके पकड़े जाने पर समूह की महिलाएं उसे बचाने के लिए वहाँ पहुँच जाती है, जिससे चोरी की वस्तु को छिपाने का मौका मिल जाता है।चोरी की इस वारदात को महिला ने अपने पांच महिलाएं साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस ने इस चोरी के मामले में संलिप्त कृष्णागिरी उम्र 20 साल, कौशल्या पिता कलेश्वर गिरी उम्र 25 साल, धार्मिक पति अनिल गिरी उम्र 21 साल, रतनी पति राजकुमार गिरी उम्र 25 साल एवं अंजलि पति मनोज गिरी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोण कोना थाना बालोद जिला कोरबा को साप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। के निशानदेही पर चोरी की दो सोने की मुहर, कीमत करीब ₹50,000 बरामद कर ली गई है। सभी आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया है जहाँ से सबको जेल भेजी गई।