छत्तीसगढ़ी एल्बम की एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो को लुटती थी छत्तीसगढी एक्ट्रेस, पढ़े पूरा न्यूज़
झारखंड के पलामू का रहने वाला उमेश राम उसके एक ट्रक का चालक है। वह रोज़ रायगढ़ से कोयला लोड कर लोखंडी की कोलवासरी में लेकर जाता है। गुरुवार रात 10:30 बजे उसके साथ दो मिनी ट्रक ड्राइवर कोला लेकर रायगढ़ से लोखंडी जा रहे थे। तभी तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनके ट्रक को कारसवार युवकों ने रोक लिया। उन्होंने खुद को पुलिस और माइनिंग विभाग का फील्ड आफिसर बताया। आरोपियों ने एक कोयले में मिलावट करने के नाम पर सभी ट्रक चालकों से एक ₹1,00,000 की मांग की।
इस पर चालक ने ट्रक को पकड़वाने की जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी। उन्होंने बात भी करवाई ट्रांसपोर्टर ने कोयले की होने की बात कही है। इस बार भी कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर ट्रक को जब्त करने और कोयले को राजसात करने की धमकी देने लगे। तब ट्रांसपोर्टरों ने पूरे मामले की सेटिंग के लिए ₹2,00,000 देने की बात कही और उन्हें पुलकाडीह पुल के पास मिलने बुलाया। ट्रांसपोर्टर वहाँ पहुंचने की योजना बना कर अपने साथियों के साथ पहुंचा था।
वह कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर भी अलग अलग तीन कार में दिखे। उन्हें देखकर आरोपी कार सवार युवक भाग निकले। ट्रांसपोर्टर और उसके साथियों ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछा भी किया। इस दौरान एक कार को थाने में घुस गई। उसमें सवार युवक कार छोड़कर वही भाग निकला। हालांकि भागने से पहले आरोपियों ने ट्रक चालकों से रुपये नहीं देने पर ₹21,000 लूट लिए थे। फर्जी पुलिसकर्मी, फिर भी दर्ज नहीं हुआ एफआईआर इस मामले की शिकायत के बाद कार मालिक गायत्री पाटली ने कोनी थाने पहुँच गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि कार को पति संजय प्रसाद पाटली ड्राइवर के साथ लेकर गए थे। उनका पति अभी तक घर नहीं पहुंचा है और गायत्री ने बताया कि वह पुलिस वाली है, इसलिए गाड़ी के आगे पीछे पुलिस का मन लगा हुआ है। जब पुलिस ने उसकी पोस्टिंग के बारे में जानकारी तो वह हड़बड़ा गई, फिर बताया कि वह छत्तीसगढ़ी एल्बम की एक्ट्रेस हैं और उसमें पुलिस का रोल करती है और इसी चक्कर मेंअपने आप को पुलिस समझते हुए लोगों के साथ लूट खसोट करना शुरू कर दी थी।
यहाँ भी पढ़े: बाइक समेत पूल में गिर गया युवक : कोंडागांव- युवक अभी तक लापता, बाइक को ग्रामीणों व् पुलिस ने निकाला, पढ़े पूरा न्यूज़