टायर व बैटरी चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार : कोरबा जिला में खड़ी वाहनों से कीमती चीजे चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार ,देखे रिपोर्ट
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में खड़े वाहनों से लगातार हो रही चोरी की इस मामले को कोरबा एसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया तथा मामले में टायर चोरों के विरुद्ध टीम गठित कर जांच करनी प्रारम्भ की। इसी कड़ी में एक दंपति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सहयोगी समेत खरीदार भी शामिल हैं। पांचों ही आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दाखिल कर दिया है।