पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेल रहे जुआरियों को नकदी रकम के साथ पुलिस ने दबोचा: सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का हार जीत की बजी

सरायपालीसरायपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेल रहे जुआरियों को नकदी रकम के साथ पुलिस ने दबोचा सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदरी मंदिर के पीछे एक ग्राम आंवला चक्का पहाड़ी के पास सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का हार जीत का दावा लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोच लिया। जुआरियों में गुलाब साह उम्र 35 साल थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार

महावीर साहू उम्र 40 साल था ना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार मोहन लाल साहू उम्र 83 साल, शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा तथा मुकेश कुमार उम्र 42 साल शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा है, जिनके कब्जे से नकदी रकम ₹2,82,700, 52 पत्ती तास, एक सेलेरियो कार जिसकी कीमत ₹4,00,000 जब्त की गयी। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13, जुआ एक और धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बहु ने टांगी मार कर सास की हत्या कर दी: सूरजपुर जिला में धारदार हथियार से सिर में प्राणघातक प्रहार चोट पहुंचाकर अधेड़ महिला की हुइ हत्या

Related Articles

Back to top button