पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेल रहे जुआरियों को नकदी रकम के साथ पुलिस ने दबोचा: सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का हार जीत की बजी
महावीर साहू उम्र 40 साल था ना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार मोहन लाल साहू उम्र 83 साल, शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा तथा मुकेश कुमार उम्र 42 साल शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा है, जिनके कब्जे से नकदी रकम ₹2,82,700, 52 पत्ती तास, एक सेलेरियो कार जिसकी कीमत ₹4,00,000 जब्त की गयी। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13, जुआ एक और धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है।