पुलिस ने पकड़ी ढाई क्विंटल चांदी के गहने: महासमुंद जिला की पुलिस ने ₹1,50,00,000 की चांदी जब्त की है, 251 किलो 900 ग्राम चांदी की जब्त

महासमुंद महासमुंद जिला की पुलिस ने ₹1,50,00,000 की चांदी जब्त की है। इसे दो युवक लग्जरी कार में रखकर ओडिशा की तरफ से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लेकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। आरोपियों से 251 किलो 900 ग्राम चांदी की ज्वेलरी जब्त की है। इसके अलावा कैश भी बरामद हुआ है। मामला (महासमुंद) सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है और इससे बॉर्डर पर रेटी खोल चेकपोस्ट के पास बुधवार को पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान बरगढ़ की तरफ से सफेद रंग की डस्टर आ रही थी। पुलिस ने उसे रोका। जांच किया तो उसमें दो लोग बैठे थे जिन्होंने अपना नाम रूचि पटेल और शिव कुमार गंधर्व बताया। जो दोनों रायपुर के रहने वाले हैं तो एक कार की तलाशी के लिए डिक्की खुला तो 20 बैग मिले हैं और एक अटैची भी मिला है। उस बैग और अटैची खोलकर देखा तो उसमें चांदी की बहुत सारी ज्वेलरी थी। कई प्रकार के ब्रेसलेट, कंगन और कई तरह के चाँद भरे थे।

इसमें पुलिस उससे पूछ्ताछ की जेवर कहाँ ले जाए जा रहे हो और कहाँ से आ रहा है? तो बताया कि रायपुर के एक ज्वेलरी शॉप के लिए ले जा रहे हैं। इस बार पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे हैं। जो ये प्रस्तुतनहीं कर सके। जिसके बाद जेवर जब्त की गई। जब्त की गई जेवर की कीमत ₹1,51,00,000 बताई जा रही है। इसके अलावा ₹72,000 कैश और कार को भी जब्त किया गया है। पूरे मामले का खुलासा एसपी भोजराम पटेल ने खुद की है।

यहाँ भी पढ़े: रात के समय हाथी ने तोड़ा किसान का मकान: बलरामपुर जिला में फिर उझड़ा गरीब का आशियाना, घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल

Related Articles

Back to top button