पुलिस ने छापामारी कर 6 लोगो को पकड़ा : मसाज पार्लर में पुलिस ने दी दबिश, तीन महिला व तीन पुरुष पकड़े गए संदिग्ध अवस्था में , देखे रिपोर्ट

raigadh-newsशहीद चौक स्थित लोटस मसाज पार्लर में पुलिस ने दी दबिश, तीन महिला तीन पुरुष मिले संदिग्ध हालत में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने मुखबिर सूचना पर शहीद चौक स्थित लोटस मसाज पार्लर में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन युवकों तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है, जिन्हें थाना लाकर पूछ्ताछ की जा रही है।

इस मसाज पार्लर में पहले भी कई बार छापामार कार्रवाई की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें धारा 109 लगाकर आगे जांच करने की बात कह रहे है थाना प्रभारी

यहाँ भी पढ़े: 6 लाख के बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार : चोरो के पास से बुलेट, पल्सर, टीवीएस अपाचे, स्प्लेंडर 4 महंगे बाइक मिले, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button