चंदखुरी में गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज: रायपुर आरोपी शराब नहीं मिलने पर गाली गलौज करने लगा
जिसे सुनकर प्रार्थिया के पिता बाहर निकाल मन्नू साहू को गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने मना करने वाला तू कौन होता है? कहकर प्रार्थिया के पिता से मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने प्रार्थिया और उसकी माँ गए तो आरोपी ने उन्हें भी डंडा से मारपीट किया, जिससे तीनों को चोटें आई हैं। मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 294, 323 कायम कर लिया है|