चंदखुरी में गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज: रायपुर आरोपी शराब नहीं मिलने पर गाली गलौज करने लगा

raipur-newsचंदखुरी में गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट करो मैं वाले आरोपी के खिलाफ़। मंदिर हसौद पुलिस ने किया मामला दर्ज ग्राम चंदखुरी निवासी एक युवती ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कर बताई कि वह अपने घर पर थी तभी गांव के मन्नू साहू रवि ढीमर के घर शराब मांगने गया था। शराब नहीं मिलने पर गाली गलौज करते हुए प्रार्थिया के घर के पास आकर भी गन्दी, गन्दी, ** गाली देने लगा

जिसे सुनकर प्रार्थिया के पिता बाहर निकाल मन्नू साहू को गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने मना करने वाला तू कौन होता है? कहकर प्रार्थिया के पिता से मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने प्रार्थिया और उसकी माँ गए तो आरोपी ने उन्हें भी डंडा से मारपीट किया, जिससे तीनों को चोटें आई हैं। मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 294, 323 कायम कर लिया है|

यहाँ भी पढ़े: जादू टोना के शक में पति पत्नी की हत्या, 8 लोग हिरासत में, रायगढ़ जिला के सरैया पुलिस ने महिला और पुरुष के कतल की मामले को सुलझा लिया है

Related Articles

Back to top button