गुंडे बदमाशों की पुलिस ने निकाली बारात: बालोदाबाजार जिले में अपराध का दहशत, तेज मोटरसाइकिल चलाने से मना करना युवकों को महँगा पड़ा गया
अपराधी के घर जमकर तोड़फोड़ की और घर के सदस्यों को लहूलुहान कर दहशत पैदा कर दी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया था। ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की थी, जिसपर (बालोदाबाजार) कोतवाली पुलिस ने तात्कालिक कार्यवाही करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। लोगों ने बीच में गुंडागर्दी करने वालों की व्याप्त दहशत को कम करने पुलिस ने कोतवाली पुलिस ने ग्राम बिटकुली, सोडाला, खटियापाटी में इन की बारात निकाली और जमकर क्लास ली।
इस दौरान आरोपी गांव वालों के बीच कहते दिखे गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिसवाला बाप है। आरोपियों में जननी भारद्वाज प्रताप बाबू राम भारद्वाज उम्र 26 साल के सुरौली थाना सिटी कोतवाली, देवनारायण साहू पिता महेंद्र साह उम्र 22 साल सके खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली और हरिकिशन यादव प्रताप यादव उम्र 21 साल के सुरेरी थाना सिटी कोतवाली शामिल हैं। थाना सिटी कोतवाली में इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 421, 307,427, 456, 294, 506, 34, 147 भारतीय दण्ड विधान 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।