Team India में 26 महीने के बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलते हुए आएंगे नजर
आपको बता दें कि रणजी ट्रोफ़ी में 379 रनों की पारी खेलने के बावजूद अगर पृथ्वी शॉ को टेस्ट या वनडे से पहले टीट्वेंटी टीम में जगह मिली है तो इसके पीछे एक बड़ी वजह है।दरअसल पृथ्वी शॉ की पिछली 379 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो घरेलू क्रिकेट में इन दिनों उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ज्यादा सुर्खियों में रही है।इसीलिए युवा खिलाड़ियों के बीच पृथ्वी शॉ को छोटे फॉरमैट में सिलेक्टर्स ने मौका देना ज्यादा जरूरी समझा है।पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक से पहले की पिछली 13 पारियों के प्रदर्शन को देखा जाए तो इसे सेलेक्शन के लायक नहीं कहा जा सकता। पिछले 10 मैचों की 13 पारियों में पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 351 रन ही बनाये थे।
तिहरे शतक से पहले की इन 13 पारियों में पृथ्वी शॉ एक भी शतक नहीं लगा सके थे, जबकि इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन हाफ सेन्चुरी लगाई थी।लेकिन फिर उन्होंने असम के खिलाफ़ करीब 98 के स्ट्राइक रेट से 379 रनों की पारी खेली। 2022 सीज़न की शुरुआत में भी पृथ्वी शॉ ने घरेलू 50 ओवरों के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रोफ़ी में दोहरा शतक लगाया था। साथ ही साथ पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में भी शानदार शतक लगाया था।इसके अलावा अगर बात की जाए आइपीएल में पृथ्वी शॉ के कैरिअर की तो टी 20 फॉरमेट की सबसे बड़ी लीग में पृथ्वी शॉ करीब 150 के स्ट्राइक रेट से खेले 63 मैचों में 1588 रन बना चूके हैं।
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए खेले पांच टेस्ट की नौ पारियों में कुल 339 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और दो हाफ सेंचुरीज़ है। वहीं पृथ्वी शॉ 6 वनडे मैचों में 179 रन बना चूके हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने अब तक सिर्फ एक टी 20 इंटर्नैशनल मैच खेला है जिसमें वो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आगामी टी 20 सिरीज़ के लिए पृथ्वी शॉ का चयन टीम इंडिया में हो तो गया है जहाँ प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर इशान किशन का खेलना तय है। वहीं अब दूसरे ओपनर के तौर पर पृथ्वी की दावेदारी की टक्कर इन्फॉर्म शुभमन गिल के साथ साथ ऋतुराज गायकवाड़ से होगी। देखना यही होगा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद अब क्या पृथ्वी शॉ कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने प्लेइंग 11 में भी अपनी दावेदारी को सही साबित कर पाते हैं या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: Share Market में इस कंपनी में ख़रीदे होते 1 लाख के शेयर तो आज बन जाते 12 करोड़