प्रेम विवाह करने पर रोक ,समाज के मुखिया की दबंगई:परिवार की युवती ने प्रेम विवाह कर लिया, तो मुखिया ने परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया
फिलहाल पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।ये ये बोलते हैं सामाजिक इसमें तो इन्होंने इनको हुक्का पानी गांव में बंद कर दिया है ना किसी भी दूध दुकान से सामान लेने के लिए, ना ही किसी से बातचीत करने के लिए। कुल मिलाकर देखा जाए तो उस परिवार को गांव में किसी के पास बोलने का भी अधिकार नहीं रह गया है। समाज के व्यक्ति को दबाव इतना है कि वो गांव में किसी भी तरीके से अपने गाय भैस किसी भी चीज़ को सामाजिक तौर पे रुट से करवा सकते है। अभी देखा जा रहा है कि वो कोर्ट में अपनी गुहार लगाई हुई है और देखा जाए तो एक जमीन के विवाद को लेकर हुआ है।
ये लगभग सात से आठ महीने पहले उन्होंने जमीन लिया था। उस जमीन को समाज के व्यक्ति ने मना किया की जमीन छोड़ दो नहीं तो हम गांव से आप को बाहर निकाल देंगे। दबंगई दिखाते हुए समाज के चार – पांच व्यक्ति ने इन सात परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है और ₹50,000 दंड की राशि की बात की है। अगर ₹50,000 आप समाज में देते हो तो समाज में रहोगे। इसके चलते इनके खेत में भी बहुत नुकसान किया गया है कि निंदानाशक को डाल दिया है तो ये कहीं ना कहीं ये समाज के द्वारा इस तरह जो दबंगई दिखाते हुए एक परिवार को हटा दिया गया है, बहिष्कार कर दिया है।
यहाँ भी पढ़े: कार में मिली एक कटी उंगली और जूता : रायपुर के वसंत विहार कॉलोनी में देर रात फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई