पुष्पा के श्रीवल्ली रश्मिका ने सलमान खान को अपने साथ नाचने पर किया मजबूर : लोगो को दोनों का डांस खूब आ रहा पसंद
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और इसका दर्शकों को खूब प्यार भी मिल रहा है। बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार है जिसका दर्शकों को पूरा हफ्ता बेसब्री से इंतजार रहा है। हाल ही में रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फ़िल्म गुड्बाय का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस पहुंची थी, जिसमें रश्मिका ने काफी एन्जॉय किया था।इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना भी थे। जब स्टेज पर भाईजान और पुष्पा की श्रीवल्ली पहुंचे तो धमाल तो होना ही था।
बस जब श्रीवल्ली मंच पर आईं तो भाईजान को भी अपने गाने सामी-सामी पर सिग्नेचर स्टेप करने के लिए मजबूर कर दिया। दोनों के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। रश्मिका मंदाना गुड्बाय फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फ़िल्म में वह अमिताभ बच्चन और नीता गुप्ता के साथ है। रश्मिका मंदाना का डेब्यू फ़िल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।फ़िल्म 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। वहीं भाईजान की अगली फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान है। इसके अलावा वह टाइगर थ्री भी लेकर आ रहे हैं।