Radhika Merchant: अंबानी की बहू के साथ खड़ा ये शख्स कौन है ? फेमस ऐक्ट्रेसेस इसके आगे पीछे है घूमती

Radhika Merchantन्यासा बेस्ट फ्रेंड है। वो जाह्नवी और खुशी कपूर का भी क्लोज़ फ्रेंड है। अनन्या सुहाना और सारा के साथ भी दिखती है उसकी नजदीकियां और अब उसके साथ दिखीं नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका (Radhika Merchant)। आखिर कौन है यह मिस्टेक का नहीं, जिसके साथ हंसते मुस्कुराते हुए दिखी अनंत की मंगेतर बॉलीवुड के हर पॉपुलर स्टार किड के साथ इस शख्स का नजराना कोई नई बात नहीं है। पहचान तो गए ही होंगे। आप नाम है औरहान अवात्रामणि में। बी टाउन में औरहान, औरि के नाम से मशहूर हैं। न्यासा के वो बेस्ट फ्रेंड है तो सारा के क्लासमेट रहे हैं। इतना ही नहीं जाह्नवी कपूर के साथ औरि का नाम भी जुड़ चुका है। लेकिन इस बार ना सारा, ना न्यासा, ना जानवी और ना ही खुशी सुहाना बल्कि औरहान उर्फ़ औरि के साथ हंसते मुस्कुराते हुए दिखीं।

अंबानी की होने वाली छोटी बहू और अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट औरहान के साथ राधिका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसके बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर कौन है ये औरहान उर्फ औरि जिसकी बेस्ट फ्रेंड अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट भी है। तो चलिए आज हम आपको राधिका के बेस्टी औरहान अवात्रामणि के बारे में बताते हैं। अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ औरहान की दोस्ती कितनी खास हैं आप इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। 19 जनवरी को अनंत और राधिका की सगाई के मौके पर औरहान खासतौर से मेहमान बनकर पहुंचे थे। अनंत और राधिका के इनगेजमेंट बैश से कई इनसाइड तस्वीरें भी और अपने अकाउंट पर शेयर की हैं।

जिनमें वो राधिका के अलावा सलमान खान और खुशी कपूर समेत कई लोगों के साथ दिख रहे हैं। इससे पहले दिसंबर में भी औरहान अंबानीस की पार्टी में दिखे थे। तब अनंत राधिका की रोका सेरिमनी के बाद अंबानीस ने एंटीलिया में पार्टी होस्ट की थी। उस वक्त भी औरहान इस जश्न का हिस्सा बने थे। राधिका के साथ और ही ने जमकर तस्वीरें भी खिंचवाई थी। राधिका के अरेंजमेंट सेरेमनी में शामिल होने वाले चुनिंदा मेहमानों में से एक औरहान भी थे। राधिका के इस बिगड़े को सेलिब्रेट करने के लिए औरि वहाँ पहुंचे थे। इन तस्वीरों से साफ ज़ाहिर है की औरि बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स के अलावा अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के भी खास दोस्त हैं। बता दें कि औरहान भले ही स्टार किड्स के साथ दिखते हों।

लेकिन वह खुद को स्टार किड नहीं है बल्कि वो एक बिजनेसमैन के बेटे हैं। औरहान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने स्टार किड फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। औरहान का लाइफ स्टाइल भी बेहद लग्शुरीअस है। फ्रेंड्स के साथ पार्टी करना और वेकेशन पर जाना बेहद पसंद है। अपने लग्जरियस लाइफ स्टाइल की झलक वो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते वो सोशल मीडिया सेंसेशन बने रहते हैं। पेशे से औरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और एक ट्रेंड ऐनीमेटर है। वो अमीरी, टॉम, फोर्ड, विज़न ऑफ सूपर और फादर जैसे कुछ बड़े ब्रैन्डस के साथ भी जुड़े रहे हैं और एक की पहचान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी है।

यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: की तरह एक और मामला सामने आया, 2 स्कूटी सवारों की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button