रायगढ़: में सूने मकान से बर्तनों की चोरी, पुलिस ने बदमासो को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ग्राम माजीपुरा की हिम्मत बाई माजी उम्र 50 वर्ष पुलिस चौकी रामा खुद आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 फरवरी 2023 को अपने घर में ताला लगाकर बेटी का शादी करने के लिए ग्राम ऐड उछाल गयी हुई थी तो 2 दिन बाद जब वापस आई तो घर के सामान चोरी हो चूके थे। आसपास के लोगों के संबंध में जानकारी दी गई तो उनलोगों ने प्रदीप बेहरा नामक युवक पर शक ज़ाहिर किया था। शंका के आधार पर प्रदीप बेहरा से पूछ्ताछ की गई तो उसने गांव के कार्तिक माझी के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी युवकों ने एक गांव के सामने चोरी के सारा सामान वापस कर देने का वादा किया। किंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं किये। तब जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी ईसाई मानकुवर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 4573018034 आइपीसी का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पूछ्ताछ में दोनों युवकों ने चोरी करना स्वीकार किए, जिनके द्वारा बताए गए जगह से चोरी के सारा सामान को पुलिस ने बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।