रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्य उत्सव में विदेशियों ने जमकर नृत्य ! उनको खूब पसंद आया छत्तीसगढ़, फिर से आना चाहते है छत्तीसगढ़

cg newsराजधानी रायपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में अलग-अलग देशों से आए विदेशी कलाकारों ने कल गुरुवार को खूब लोगों से मिलाजुला और खुलकर बाते की। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। विदेशी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ और यहाँ के लोगों की भी खूब तारीफ की। अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के कलाकारों ने अपनी भाषा में बातचीत की जिसका दूसरे साथी ने अंग्रेजी में अनुवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आ करके बहुत अच्छा महसूस हुआ है।उन्होंने सीएम भूपेश बघेल की भी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा व्यक्तित्व का धनी बताया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिर रायपुर आना पसंद करेंगे, तो उन्होंने हाँ में जवाब दिया। इन कलाकारों ने गोखरू नृत्य की परफॉर्मेन्स दी। इसके अलावा मन से वंदे मातरम् गीत गाकर लोगों को चौंका दिया। बातचीत में रूस की कलाकार सोफ़िया ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ आने से पहले थोड़ा नर्वस थीं, लेकिन यहाँ के लोगों से मिलने पर उन्हें सब कुछ बहुत अच्छा लगा। यहाँ के लोग बहुत ही सीधे साधे और सरलस्वभाव के लगे। उन्होंने कहा कि यहाँ अलग अलग देशों के कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहाँ मिले बेहतरीन अनुभव को अपने देश जाकर लोगों के साथ शेयर करेंगे। भारत के स्पाईसी खाने की भी जमकर तारीफ की।

यूगांडा से आए कलाकार बिंद्रा ने हिंदी में बातें करने की कोशिश की जो सुनने में मजेदार लगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिला है। एक अन्य कलाकार सनी ने कहा कि उन्हें यहाँ अलग अलग तरह की चपाती खाने को मिली है। छत्तीसगढ़ आए इन विदेशी कलाकारों के साथ राज्योत्सव में आए हुए लोगफोटो खिंचवाने के लिए धक्का मुक्की करते दिखे। इन कलाकारों की पारंपरिक वेशभूषा और स्टाइल ने लोगों को खूब आकर्षित किया। दर्शको ने इनके साथ सेल्फी और रील बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डालते भी नजर आए। वहीं छत्तीसगढ़ी गानों पर भी इन विदेशी कलाकारों ने जमकर डांस किया।

Related Articles

Back to top button