Raipur News: काम में लापरवाही, चावल में हुई गड़बड़ी, खाद्य निरीक्षक को किया गया निलंबित

raipur-newsRaipur जिला के तिल्दा नेवरा क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पीडीएस के चावल में गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ मीडिया असोसिएशन के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी। इस मामले पर पूर्व निरीक्षक ने महज खानापूर्ति कर अनुभागीय अधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया। फिर मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया असोसिएशन ने पुनः जांच का मांग किया, जो कि अभी लंबित है। वही संबंधित खाद्य अधिकारी की खाद्य भंडारण व अन्य संबंधित मामलों के निरीक्षण में लापरवाही व कर्तव्य हीनता के चलते खाद्य विभाग की टीम ने जांच कर क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रायपुर जिला कथित खाद्य निरीक्षक के प्रभार क्षेत्र के तीन उचित मूल्य दुकान के बुगा संचालन पर कार्रवाई नहीं करने व् कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। खाद्य विभाग से जारी आदेश के अनुसार खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा पर आरोप है की उचित मूल्य के दुकानों में खाद्य सामग्री के भंडारण को लेकर समयबद्ध निगरानी नहीं की गई। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के लिए आबंटित खाद्यान्नों को लेकर उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण में कर्तव्यहीनता बरती गई है। निलंबन अवधि में एक खाद्य निरीक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा का मुख्यालय राजनंदगांव कर दी गई है।

यह भी पढ़े: Cm Bhupesh Baghel ने तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

Related Articles

Back to top button