Raipur News: काम में लापरवाही, चावल में हुई गड़बड़ी, खाद्य निरीक्षक को किया गया निलंबित
रायपुर जिला कथित खाद्य निरीक्षक के प्रभार क्षेत्र के तीन उचित मूल्य दुकान के बुगा संचालन पर कार्रवाई नहीं करने व् कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। खाद्य विभाग से जारी आदेश के अनुसार खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा पर आरोप है की उचित मूल्य के दुकानों में खाद्य सामग्री के भंडारण को लेकर समयबद्ध निगरानी नहीं की गई। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के लिए आबंटित खाद्यान्नों को लेकर उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण में कर्तव्यहीनता बरती गई है। निलंबन अवधि में एक खाद्य निरीक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा का मुख्यालय राजनंदगांव कर दी गई है।