बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी राजधानी बस : 3 लोगो की हो गई मौत, 6 बस यात्रियों की हालत गंभीर, देखे रिपोर्ट

JASHPUR-NEWSजशपुर जिला के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोड़ीकला में शाम करीबन 4:00 बजे यात्रियों से भरी राजधानी बस दो बाइक सवार युवकों को बचाने के दौरान पलट गई। इस दौरान बाइक सवार दो युवक और बस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं छह यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया है।

दरअसल कल शाम 4:00 बजे पत्थलगांव से यात्रियों को लेकर राजधानी बस अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी।लेकिन पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने वाले नेशनल हाईवे की हालत अत्यंत खराब होने के कारण यात्रियों से भरी राजधानी बस ग्रामीण इलाके से रास्ते से अंबिकापुर के लिए निकले थे, जहाँ ग्राम पंचायत गोड़ी कला के पास पहुंची ही थी की दो बाइक सवार युवकों को बचाने के दौरान पलट गई।

इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक बस की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें आनन फानन में ग्रामीणों की सहायता से सिविल अस्पताल पत्थर गांव में भर्ती कराया गया है।जहा उपचार के दौरान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो चुका है। फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है।

यहाँ भी पढ़े: ind vs aus: दूसरे T 20 के लिए फिट हुए जसप्रीत बुमराह ! प्लेइंग 11 में वापसी तय, मचाएंगे धमाल

Related Articles

Back to top button