राजशाही महाराजा रथ-घुड़सवारी और अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंचे दशेहरा मनाने : भारी गाजे-बाजे के साथ राजशाही परिवार का किया गया स्वागत

bilaigadh-newsसारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ में गुरुवार को धूमधाम से राजशाही दशेहरा मनाई गई। जहाँ परंपरा के अनुसार बिलाईगढ़ राजमहल के महाराजा ओंकारेश्वर सिंह ग्राम, अस्त्र शस्त्र और कुलदेवी बूढ़ी माई की पूजा अर्चना के बाद शाही अंदाज में शाम के उत्तर राज्य परिवार सहित लाव लश्कर और अस्त्र शस्त्र भारी गाजेबाजे, रथ और घुड़सवारी के साथ रैली मैदान के लिए निकले।

इस दौरान आगे आगे लोग राजपरिवार का स्वागत करते रहे। आसपास के विभिन्न गांव से पहुंचे भारी संख्या में लोगों की भीड़ नेहाथ उठाकर राजपरिवार का अभिनंदन किए। तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले ग्राम के आदिवासी युवक को राजा साहब के द्वारा धोती और ₹2100 से सम्मानित की गई। वहीं लंबी कूद में प्रथम आने वाले कल्लाराम पटेल को गढ़ विजेता के रूप में बकरे का इनाम दिया गया। मुख्य मंच में राजपरिवार के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

यहाँ भी पढ़े:ग्रामीणों के हौसले के आगे बंद करना पडा कारखाना : ग्रामीणों ने कर दिया था कारखाने का घेराव, कारखाने से फ़ैल रही थी प्रदुषण और बीमारी

Related Articles

Back to top button