Rekha: मिलने उमराव जान के सेट पर आते थे अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस को प्यार में मिला बहुत दर्द

Rekhaउमराव जान रेखा (Rekha) के फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्म मानी जाती है। इस फ़िल्म के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। उमराव जान की कहानी को जिस तरह से रेखा ने पर्दे पर पेश किया। वो वाकई वो कमाल का था और इस फ़िल्म के जो मेकर थे मुज़फ्फर अली उन्होंने एक ने कहा की, रेखा ने जिस तरह से एक कोठेवाली उमराओ जान की के रोल को निभाया तो कही ना कही उनकी निजी जिंदगी के दर्द भी उस कहानी में थे और यही वजह है कि रेखा ने उस फ़िल्म में इतना शानदार काम किया। आपको बता दें कि उमराव जान जो है एक ऐसी तबायब थीं जिनको जो हैं उनके बचपन में ही जो है उनको घर से किडनैप कर लिया गया था और फिर उनको जो है लखनऊ के कोठे में बेच दिया गया था और अंदर से जो है बहुत ही दर्द भरी उनकी कहानी थी।

वो एक शायरा भी थीं और कहीं ना कहीं उमराव जान के अंदर ये जस्बा थे कि उसको कोई प्यार करे लेकिन कोई भी जो है उनसे सच्चा प्यार नहीं कर सकता और वही कहानी जो हैं। फिल्मी पर्दे पर रेखा ने उनके रोल को किया और इस रोल को करने के लिए रेखा ने जो है बुरी तरह से इस रोल में डूब गई थी। कहीं ना कहीं रेखा को जो है उमराव जान की जो कहानी है अपनी कहानी लगती थी। उमराव जान के दिल टूटने की कहानी को रेखा कही ना कही अपनी ज़िंदगी से जोड़ती थीं। रेखा की जिंदगी में कहा जाता है उस वक्त अमिताभ बच्चन थे और फ़िल्म के मेकर जो है मुज़फ्फर अली। खुद उन्होंने इस बात के बारे में कहा है कि अमिताभ बच्चन जो है फ़िल्म उमराव जान की शूटिंग जब दिल्ली में हुआ करती थी तो फ़िल्म के सेट पर आकर घंटों बैठा करते थे।

वो देखा करते थे कि देखा किस तरह से फ़िल्म में काम कर रही है और कहीं ना कहीं उस वक्त जो कुछ भी हुआ उसमें जो है अमिताभ का दोष था। ये बात उन्होंने जो है एक इंटरव्यू में कही थी। अमिताभ बच्चन और रेखा की कहानी जो है, हमेशा से कही सुनी जाती है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने हमेशा इस रिश्ते से इनकार किया। वहीं 80 के दशक में रेखा ने कई ऐसे इंटरव्यूस दिए जिससे इस बात का खुलासा हो गया था की वो जो है अमिताभ बच्चन के प्यार में बुरी तरह से पागल है। बस वो यही चाहती थी कि किसी तरह अमिताभ उनसे शादी कर ले, लेकिन अमिताभ जो है कभी भी अपना घर तोड़ना नहीं चाहते थे। अमिताभ अपने माता पिता के साथ रहते थे। जया बच्चन से उनके दो बच्चे थे और वो जो है एक पारिवारिक शख्स भी थे और उन्होंने कभी भी ये नहीं दिखाने की कोशिश की की रेखा के साथ उनका कोई भी नजदीकी रिश्ता है।

जबकि रेखा जो है उस दौरान जो भी मैगज़ीन्स आते थे उसमें खुलकर बोलती थी कि उनकी जिंदगी में मैं हूँ। वो मुझ से बहुत प्यार करते हैं लेकिन वो जो है बहुत अच्छे इंसान हैं और वो जया बच्चन का दिल नहीं तोड़ना चाहते हैं। वो अपने माँ बाप का दिल नहीं तोड़ना चाहते। यही वजह है कि वो अपनी शादी नहीं तोड़ रहे हैं। इस तरह से रेखा ने उस दौरान खुलकर इंटरव्यूस दिए थे। यही नहीं ऋषि कपूर की शादी में रेखा जो है सिंदूर लगाकर पहुँच गई थी और वहाँ मौजूद हर कोई उनको देखकर चौंक गया था। लोगों को ये लगना लगा था कि रेखा जो है सिंदूर लगाकर क्यों आई है? क्या उन्होंने शादी कर ली तो उसका जवाब उन्होंने कई दिनों बाद दिया। जब खूब हंगामा हो गया तब उन्होंने कहा कि वो एक फ़िल्म की शूटिंग से सीधे जो है।

शादी में पहुंची थी और शूटिंग में जो है उन्होंने सिंदूर लगा रखा था। और यही वजह है कि शादी में वो सिंदूर लगाए हुए दिखी भी। खैर, रेखा की कहानी अलग है लेकिन उमराव जान की जब बात करते हैं उमराव जान का जो दर्द था उसको रेखा ने जो है अपनी निजी जिंदगी के दर्द को जो है समझा और यही वजह है कि उमराव जान के किरदार में रेखा जो है गजब कर गयी। उस फ़िल्म में जो है उन कहा जाता है कि जो भी उन्होंने गहने पहने वो जो है कई नवाबी परिवारों ने उनको वो गहने दिए। इसके अलावा रेखा ने खुद अपने गहने उस फ़िल्म के लिए पहने थे। उस फ़िल्म के लिए बजट कम पड़ रहा था 80,00,000 उस फ़िल्म का बजट था और जब फ़िल्म मुश्किल में पड़ी तब कई सारे लखनऊ के जो नवाब थे या जो उस दौर के जो परिवार है, उन्होंने जो है इस फ़िल्म को बनाने में जो है मदद पहुंचाई थी।

यहाँ भी पढ़ें: Urfi Javed पर अश्लीलता फ़ैलाने का लगा आरोप, शिकायत हुई दर्ज, जाने किसने किया है ये शिकायत

Related Articles

Back to top button