Reliance Lmt. का शेयर 2600 के पार, मुकेश अंबानी ने 2850 करोड़ में खरीदा Metro India का कारोबार, किन किन को होगा फायदा जाने इस रिपोर्ट में
माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को बड़ा फायदा मिलेगा। कंपनी को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित (Metro India) मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक अच्छा खासा नेटवर्क मिलेगा, जिससे रिलायंस रिटेल की बाजार में प्रेजेंस मजबूत होगी। कंपनी को रजिस्टर्ड कराना और ग्राहकों का एक बड़ा बेस साथ में मजबूत सप्लाई नेटवर्क भी मिलेगा। आरआईएल के शेयर में इस साल अब तक करीब आठ फीसदी तेजी आई है। इस दौरान शेर ₹2404 से ₹2600 के भाव पर पहुँच गया।
वहीं 1 साल में ये नौ दशमलव पांच फीसदी मजबूत हुआ है। शेर के लिए 1 साल का हाइ ₹2856 है, जबकि 1 साल का लो ₹2180 है। 5 साल में शेयर निवेशकों को करीब 185 फीसदी रिटर्न दिया है। आर आर बी एल के डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि मेट्रो इंडिया भारतीय बीटूबी बाजार में एक लीडिंग प्लेयर है। इसने एक मजबूत मल्टी चैनल प्लैटफॉर्म बनाया है। भारतीय व्यापारी और किराना ईकोसिस्टम की हमारी समझ और मेट्रो इंडिया का नया नेटवर्क मिलकर छोटे व्यवसायों के लिए वरदान साबित होंगे।
मेट्रो ईज़ी के सीईओ डॉक्टर सी। फैन गरेवाल ने कहा रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के रूप में हम एक अच्छा पार्टनर मिला है। मेट्रो इंडिया का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ सक्षम है। इससे हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को फायदा होगा। मेट्रो इंडिया ने भारत में 2003 में अपना बिज़नेस ऑपरेशन शुरू किया था। ये पहली कंपनी थी, जो देश में क्याशन कैरी बिज़नेस फॉरमैट लेकर आई थी? कंपनी के देश में 31 बड़े स्टोर है और देश के 21 शहरों में 3500 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
इस मल्टी चैनल बी टू बी कैश ऐंड कैर्री थोक कंपनी की पहुँच देश में 30,00,000 ग्राहकों तक है। इसमें से 10,00,000 ग्राहक ऐसे हैं जो इसके डेली कस्टमर है। कंपनी देश के किराना दुकानदारों और छोटे कारोबारियों के लिए वन स्टॉप तैयारी मुहैया करा दी थी।