Respect: सामने आया बॉबी के मोबाइल का वॉलपेपर ! बॉबी देओल ने जीता सबका दिल, अपने फ़ोन के वॉलपेपर में रखा है इन दो लोगो का तस्वीर

bollywood newsदेओल परिवार के हर सदस्य ने लोगों के सामने हमेशा कोई न कोई मिसाल पेश की है। एक्टिंग की दुनिया से लेकर आम जिंदगी तक हमेशा धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे लोगों के दिलों में बसे रहे हैं। ये परिवार हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देता है जिससे लोग उनके और करीब आ जाते है। देओल परिवार के छोटे बेटे बॉबी देओल एक बार फिर लोगों का दिल जीतकर ले गए हैं। बॉबी देओल का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है।

बॉबी के घर से निकलते ही अब मीडिया उन्हें घेर लेता है। बॉबी हर बार कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देते है की आम लोगों के दिलों को छू जाता है। हाल ही में बॉबी देवल अपनी फ़िल्म के सिलसिले में मॉक अकैडमी पहुँचे थे वो यहाँ से प्रैक्टिस करके निकल रहे थे। बॉबी के आने की खबर मिलते ही मीडिया ने वहाँ डेरा जमा लिया था। बॉबी ने मीडिया को देखकर खुशी जताई और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके बाद संस्कारों का परिचय देते हुए बॉबी ने मीडिया के आगे हाथ जोड़ लिए। लेकिन इस दौरान बॉबी का फ़ोन भी

उनके हाथ में था जिसकी अचानक से लाइट जल गई। बॉबी के मोबाइल का वॉलपेपर दिखने लगा। मीडिया भी दिलचस्पी लेने लगा कि आखिर बॉबी के फ़ोन में किसकी तस्वीर लगी हुई है। ज्यादातर लोग मोबाइल पर उसकी फोटो लगाते हैं, जिससे वो बेहद अटूट प्यार करते हैं। बॉबी की कार में बैठने से पहले ही उनकी मोबाइल की स्क्रीन सबके सामने आ गई और फिर ये दिख गया कि आखिर उनके फ़ोन पर किस की फोटो लगी है। बॉबी ने अपने फ़ोन पर उनके बड़े बेटे आर्यमान और छोटे बेटे धर्म देओल की तस्वीर लगाई हुई है।

जैसे धर्मेंद्र अपने बेटे बॉबी और सनी से बहुत प्यार करते हैं उसी तरह बॉबी भी अपने दोनों बेटों को बहुत चाहते हैं। आज भी हमारे समाज में पिता और बच्चों का रिश्ता गहरा होने के बावजूद एक पर्दा होता है। बच्चे अपने दिल की बात कभी पिता से नहीं कह पाते और पिता भी कभी ज़ाहिर नहीं कर पाता की वो अपने बच्चों से कितना प्यार करता है। ये दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता है जिसमे पिता और बच्चे एक दूसरे को अपने दिल का हाल नहीं बता पाते।ऐसे में मोबाइल पर अपने पिता या बच्चों की फोटो लगाना एक अच्छा तरीका है ताकि कम से कम सामने वाले को ये तो पता चल सके कि हमारे दिल में उनके लिए कितना प्यार है।

Related Articles

Back to top button