Rishabh Pant: ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार की पुलिस से बातचीत, बताया क्यों जा रहे थे रुड़की

 

 

Rishabh Pantआज पूरा देश या फिर यूं कहें कि पूरी दुनिया ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सलामती की दुआ मांग रहा है। इसके अलावा ऋषभ पंत अब होश में आ चूके हैं। अभी वो लोगों से बातें कर रहे हैं और अब ऋषभ पंत का भीषण एक्सीडेंट के बाद पहला बयान सामने आया है जो उन्होंने पुलिस को दिया और बताया कि अब वो कैसा महसूस कर रहे हैं और उनके दिमाग में क्या बात चल रही है। तो इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद जब वो हॉस्पिटल में थे तो पहला बयान क्या दिया, जाको राके साइयां मार सके ना कोई ये कहावत आपको याद होगी। लेकिन पंत के लिए ये सही है क्योंकि जितना भीषण एक्सीडेंट हुआ था उसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन अब भी ठीक है। पंत अब रिकवर कर रहे हैं। पंत ने बताया कि उन्हें झपकी लगी थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ। हादसे में शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है, लेकिन पंत इस हादसे के बाद खुद हैरान है कि यह सब कैसे हो गया।

क्यों हो गया? देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में है जहाँ पर पंत ने पुलिस को पहला बयान दिया।पंत से मिलने के लिए एसपी देहात एसके सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। एसपी सिंह ने खुलासा किया कि पंत और उनकी बातचीत हुई। पंत ने कहा की सर बस बच गया। ये पंत का पहला बयान था जो पुलिस को उन्होंने दिया। पंत अब खतरे से बाहर है और दुनिया भर से पंत की सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही है। अब एसपी ने इस हादसे पर कुछ और बातें सामने रखी है और बताया कि आखिर बंद क्यों इतनी रात को घर जा रहे थे। आपने बेस्ट? ड्यूल के बीच परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए पंत रुड़की आ रहे थे। वह सुबह घर पहुँचकर माँ को सरप्राइज़ देना चाहते थे। कार हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ऋषभ पंत ने माँ सरोज का मोबाइल नंबर दिया। फ़ोन नहीं लगने पर पुलिस टीम उनके घर पहुंची और माँ को लेकर हॉस्पिटल गई। ऋषभ ने माँ को भी नहीं बताया था की वो घर रुड़की आ रही है।

माँ को सरप्राइज़ देने ऋषभ पंत घर आ रहे थे और नया साल परिवार के साथ मनाने की उनकी तैयारी थी।बता दें कि शुक्रवार को बंद का दिल्ली रूड़की नेशनल हाइवे पर करीब सुबह 5:20 पर नारसन कस्बे को क्रॉस करते हुए कार ऐक्सिडेंट हुआ, जिसमें उनकी गाडी पूरी तरीके से जल गई। पंत ने खुद बताया कि वो गाडी का विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकले, जिसके बाद एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें सहारा दिया और नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। पंत ने यह भी बताया कि उनको जबकि लगी थी जिसके कारण उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस वक्त बंद का इलाज देहरादून में चल रहा है, लेकिन उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा पंत का इलाज अब बीसीसीआइ के डॉक्टर्स भी करने वाले हैं और पंत को रिकवर के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है। पंत से मिलने बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ डीडीसीए की टीम और तमाम लोग पहुँच रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि ऋषभ पंत चल ठीक हो जाए।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma से T20 कप्तानी छीनने के खिलाफ दिग्गज, Hardik Pandya पर कहा, ना की जाए जल्दबाजी तो बेहतर

Related Articles

Back to top button