रोहित शर्मा ने T20 में रचा इतिहास ! बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान : जो कोई नहीं कर पाया वो कर दिखाया रोहित शर्मा ने

cricket newsटी 20 में भारत के लिए जो कोई कप्तान नहीं कर पाया वो रोहित शर्मा ने कर दिखाया। 1 साल में सबसे ज्यादा बार टी20 मैच जीतकर दिखाया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हराया। रोहित शर्मा जिनकी कप्तानी की हर तरफ तारीफ होती है।आईपीएल में जिनकी शानदार कप्तानी देखते हुए जिन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई, इस उम्मीद के साथ कि वो टीम इंडिया को बड़े बड़े मैच जिताएंगे, आईसीसी इवेंट्स जिताएंगे और रोहित शर्मा उसी के पथ पर अग्रसर है।टी 20 विश्व कप में अभी तक पांच मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चार मैच जीत चुकी हैं और पिछला मैं जैसे ही टीम इंडिया जीती, रोहित शर्मा के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए टी 20 में 1 साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है।रोहित की कप्तानी में 2022 में अब तक टीम इंडिया 21 मैच जीत चुकी हैं।बड़ी बात यह है की रोहित की कप्तानी में इंडिया ने सिर्फ 28 मैच खेले हैं और उसी में 21 मैच जीत लिए हैं।बड़ी बात ये भी है कि रोहित शर्मा ने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा है।बाबर आजम 1 साल में सबसे ज्यादा टी 20 जीत दर्ज करने के मामले में कप्तानों के मामले में दूसरे नंबर पर है।

बाबर ने 29 मैचों में इस साल कप्तानी की है, जिसमें से 20 मैच जीते हैं और रोहित शर्मा 21 मैच जीतकर नंबर वन पर आ गए हैं।एक साल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में रोहित शर्मा ने हर कप्तान को पीछे छोड़ दिया है।टीम इंडिया का कोई भी कप्तान इतनी जीत 1 साल में दर्ज नहीं कर पाया जितनी रोहित शर्मा ने दर्ज कर के दिखा दी है और शायद इसी वजह से रोहित शर्मा को एक अलग कप्तान कहा जाता है।वो रोहित हैं, जिनकी कप्तानी में हम अभी तक एक भी बाइलेटरल सीरीज नहीं हारे।

रोहित शर्मा का खुद का फॉर्म खराब चल रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार जीत के रथ पर सवार हैं। उम्मीद आगे भी यही है की जीत का रथ यूं ही आगे भी बढ़ता रहेगा और जो दो कदम दूर टी 20 विश्व कप है, हम उस तक भी पहुँचेंगे।रोहित की कप्तानी में पहले हमें इंग्लैंड को हराना है और उसके बाद फाइनल उठाकर लाना है।और यकीन मानिए अगर रोहित की कप्तानी में हमने टी 20 विश्व कप जीत लिया तो वो टीम इंडिया के महानतम कप्तानों की सूची में शामिल हो जाएंगे।ऐसे में उम्मीद यही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इसी तरीके से रिकॉर्ड बनाते रहे, जीत पर जीत दर्ज करती रहे और इस बार का टी 20 विश्व कप भी जीते।

Related Articles

Back to top button