फिल्मो में सलमान खान का रोल करने वाले सागर पण्डे की हो गई मौत : बजरंगी भाईजान, दबंग 2, ट्यूबलाइट जैसी फिल्मो में किया था काम

bollywood-newsबॉलीवुड से इस बात बहुत बुरी खबर आ रही है बॉलीवुड में अपना एक जगमगाता सितारा खो दिया है। सलमान खान के बेहद करीबी और उनके बॉडी डबल सागर पांडेय का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबित, जिम में वर्कआउट करते हुए सागर को हार्ट अटैक आया था। सागर को तुरंत बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर 45 साल के थे और वो साल 1998 से बॉलीवुड फिल्मों में सलमान की बॉडी डबल का रोल निभाते थे।

सागर ने अपने कैरिअर की शुरुआत फ़िल्म कुछ कुछ होता है से की थी। इसके बाद से ही वो सलमान खान के करीब आ गए और फिर उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जहाँ सलमान का शॉट पीछे से होता या उनका स्टंट वाला सीन होता तो उस रोल को सागर किया करते थे। सलमान की बदौलत सागर को बहुत कम मिल रहा था। हालांकि लॉकडाउन के दौरान सागर को काम मिलना भी बंद हो गया था और इस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ा। सागर की कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और स्टेज शो थे।

लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग रुक गई और इवेंट भी कैंसिल हो गए थे। एक इंटरव्यू में सागर ने बताया था की वो भी सलमान की तरह बैचलर ही थे। सागर के पांच भाई बहन है और सागर उन सब का खर्च उठाते थे। सागर, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जो सालों पहले हीरो बनने मुंबई आ गए थे। जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो उन्होंने बतौर बॉडी डबल काम करना शुरू किया। सागर ने बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट दबंग और दबंग टू जैसी कई फिल्मों में सलमान के बॉडी डबल का रोल निभाया था। ईश्वर सागर की आत्मा को शांति दे ।

यहाँ भी पढ़े: T20 World Cup: ये 4 टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी सेमीफाइनल ? ये दो टीम खेलेगी फाइनल ? ये टीम बनेगा विजेता ? जाने कौन-कौन से है वो टीम !

Related Articles

Back to top button