पैसा वापस करने की मांग पर सहारा निवेशकों ने किया धरना प्रदर्शन : अपने जीवन भर की कमाई लगाने वाले निवेशक आक्रोश में, देखे रिपोर्ट

RAIGADH-NEWSसाहरा के इन्वेस्टरों की डुबी रकम वापस दिलाने अमित, रोहिणी रायगढ़ में किया हल्ला बोल | पैसा वापस कराने की मांग पर बापू की प्रतिमा के नीचे बैठ किया धरना प्रदर्शन प्रदेश भर के साथ साथ रायगढ़ जिले के हजारों निवेशकों का रुपया सहारा इंडिया में डूब चुका है। डूबते हुए पैसे को वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया के खिलाफ़ कोई कार्रवाई होता न देख सबके निवेशकों में मायूसी छाई हुई हैं।

अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई निवेश करने वाले निवेशक, सरकार, सक्षम जनप्रतिनिधियों की ओर उम्मीद वआशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, लेकिन अब तक सिवाए निराशा के कुछ हाथ नहीं लगा। अपनी जमा पूंजी वापस मांगने की मांग करते हुए आज संयुक्त ऑल इंडिया आंदोलन के बैनर तले निवेशकों द्वारा सहारा इंडिया के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के पीड़ित निवेशकों को शांति नहीं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज रायगढ़ पहुंचे।

अमित जोगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित निवेशकों के समर्थन में सहारा इंडिया कंपनी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया | महात्मा गाँधी चौक स्थित गाँधी प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए हैं और जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना स्थल पर अमित जोगी ने सारा पीड़ितों के हितों का संरक्षण नहीं करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा कर जमकर हल्ला बोला और सहारा ग्रुप प्रमुख सुब्रत राय सहारा को लखनऊ से हथकड़ी लगाकर रायपुर जेल में बंद करने की बात कही।

यहाँ भी पढ़े: गांव में हाथी मचा रहे उत्पाद, वन विभाग की टीम बैठी हड़ताल पर : गांव में 40 हाथीओ का झुण्ड मौजूद, जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

Related Articles

Back to top button