सलमान खान और कैटरीना कैफ फिर आएँगे एक साथ नजर : दोनों एक्स लवर्स बिग बॉस 16 में इस अंदाज में करेंगे एंट्री

bollywood newsसलमान खान कैटरीना कैफ फिर आएँगे एक साथ नजर,एक्स लवर्स बिग बॉस 16 में इस अंदाज में करेंगे एंट्री, देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है और उनका फैन बेस शो के लिए काफी एक्साइटेड रहता है। बिग बॉस के शुरू होने के कुछ समय बाद ही होस्ट सलमान खान को डेंगू हो गया, जिसकी वजह से उनकी जगह होस्टिंग का काम बिग बॉस ओटीपी के होस्ट करण जौहर ने सम्भाला। अब सलमान खान ठीक हो गए हैं और बिग बॉस के वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए तैयार हैं।

सलमान अपने शो में एक धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं वो भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड विक्की कौशल की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ। आइए इस बारे में और जानते हैं अगर आप एक बिग बॉस फैन हैं तो आपके लिए ये खबर काफी अच्छी होने वाली है। ऐक्टर सलमान खान शो के होस्ट के तौर पर वापस आ रहे हैं और शो के इस हफ्ते के वीकेंड के वार को वही होस्ट करने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी सलमान के साथ नजर आने वाली है।

बात ये है की विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फ़िल्म फ़ोन बूथ को प्रोमोट करने में बिज़ी हैं।अपनी फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए कैटरीना कैफ बिग बॉस 16 में भी पहुंचेगी। इसी तरह दोनों एक्स लवर्स एकसाथ स्क्रीन पर आने वाले हैं और दोनों के फैंस इस बात से काफी खुश हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी शिरकत करेंगे। बता दें कि कैटरीना विक्की की शादी के बाद ये पहली बार होगा की कैटरीना सलमान एक साथ नजर आनेवाले हैं।

Related Articles

Back to top button