सरोगेसी के जरिये पिता बनने का सलमान खान का टुटा सपना ! भारत में सरोगेसी एक्ट हुआ लागु : शाहरुख, आमिर, जैसे एक्टर ऐसे ही बने माता-पिता
साल 2017 में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि आने वाले कुछ सालों में सलमान खान सरोगेसी के जरिए पिता बनेंगे। लेकिन अब सलमान खान का ये सपना बस सपना ही बनकर रह गया है। दरअसल, हाल ही में साउथ की सबसे बड़ी एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए ही माता पिता बने। शादी के महज चार महीने बाद ही दोनों केजुड़वा बेटों का जन्म हुआ, लेकिन माता पिता बनने के 2 दिन बाद उन पर जांच बैठ गई। दरअसल भारत में सरोगेसी ऐक्ट लागू हो चुका है ये दिसंबर 2021 में पास हुआ था और जनवरी 2025 में लागू हो गया।
लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं दी। इस ऐक्ट के तहत पैसों के लिए सरोगेसी पर बैन लगा दिया गया है। अब आप पैसा देकर किराये की कोख में बच्चा पैदा नहीं करा सकते। इसमें सिर्फ उन माता पिताओं को छूट दी गई है जो अपनी मेडिकल कंडिशन के कारण पैरेंट नहीं बन सकते। अब ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी सलमान खान के लिए पैदा हो गई है। 56 साल के हो चूके सलमान अपने कैरिअर की बहुत ऊंचाइयों को छू चूके हैं। अपनी जिंदगी में उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है। अब इस पड़ाव में वो पिता का सुख चाहते हैं लेकिन अब उन्हें पूरी जिंदगी अकेले ही रहना पड़ेगा। वो अब तभी पिता बन सकेंगे जब वो कोई बच्चा अनाथ आश्रम से गोद ले लेकिन अब वो कभी सरोगेसी के जरिए कोई बच्चा पैदा नहीं कर पाएंगे।