Sanju Samson हुए प्लॉप तो भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां, इस तरह के किये कॉमेंट
अगर आप ये सोच रहे है की ये सोशल मीडिया पोस्ट किसी की तारीफ में है तो नहीं। ये संजू सैमसन को ट्रोल किए गए पोस्ट है।श्रीलंका के खिलाफ़ संजू को मौका मिला प्लेइंग 11 में शामिल भी किया गया।बल्लेबाजी ठीक उस वक्त परायी जब एक बल्लेबाज की टीम को जरूरत थी।लेकिन संजू इस मौके को भुना नहीं पाए और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।फिर क्या था सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई। संजू का नाम ट्रेंड करने लगा। संजू के फैन्स का पारा चढ़ गया और संजू के फैन्स ने धज्जियां उड़ाने में ज़रा सी भी देरी नहीं की।एक फैन लिखता है की यार फिर वही बेइज्जती।
एक फैन ने तो ये लिखा संजू ने ऐसे बल्लेबाजी की जैसे उनका मन नहीं था। संजू ने एक बार फिर मौका गंवा दिया।संजू की परफॉर्मेंस पर एक यूज़र लिखता है की लोग सोचते हैं की संजू राहुल से अच्छे हैं?एक ने स्कोरकार्ड शेयर करते हुए लिखा कि हाँ हाँ, संजू को चांस देकर देखो।एक फैन को तो इतना गुस्सा आ गया कि लिख दिया जीतने मौके मिले कभी नहीं भुनाए। वहीं एक सोशल मीडिया हैंडलर ने संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक नहीं समझा और कैच ड्रॉप का फोटो शेयर कर दिया।
वहीं एक यूज़र लिखता है कि जब चांस मिलता है तो कुछ करता नहीं है। ये संजू श्रीलंका के खिलाफ़ खेला गया नए साल का पहला मुकाबला विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा। बल्ले से तो फ्लॉप थे, वहीं फील्डिंग में भी भटके-भटके नजर आए।हालांकि आने वाले मुकाबलों के लिए संजू सैमसन को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।हालांकि यह मौका उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में मिलेगा क्योंकि इशान किशन पहले से ही विकेटकीपर मौजूद है।
संजू सैमसंग का टी 20 प्रदर्शन देखें तो साल 2015 में टी 20 में संजू सैमसन ने डेब्यू किया था।पिछले सात सालों में संजू सैमसन टीम में जगह नहीं बना पाए। संजू को जब मौका मिला उसको गंवा दिया।इस दौरान संजू सैमसन ने 17 टी 20 मुकाबले खेले, 301 रन बनाए 20 के ऊपर का औसत रहा, जबकि सर्वाधिक 77 का।जैसे तैसे संजू को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रखा गया था।लेकिन अब जिस तरह की ट्रोलिंग और परफॉर्मेंस दिख रही है उससे देखकर मन में यही ख्याल आता है की संजू की कहानी खत्म है या फिर पिक्चर अभी बाकी है।
यहाँ भी पढ़ें: Hardik Pandya को ये 3 बातें बनाती है सबसे अलग, मैच जितने के बाद किया बड़ा खुलासा, क्यों लिया चौकाने वाला फैसला