10 लाख फर्जी तरीके से निकाल कर सरपंच सचिव हो गए थे फरार : बलौदाबज़ार- पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखे रिपोर्ट
शिकायत पर थाना सिमदा में अपराध कायम कर पूर्व में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोपी जनपद पंचायत के सीईओ पंकज देव पुत्र नित्या नन्ददेव निवासी कुस्माहा थाना जसीडीड, जिला देवघर झारखंड, हल मकान नंबर एच 10, सिटी कॉलोनी, गायत्री नगर रायपुर भी शामिल है। इस प्रकरण के तीन मुख्य आरोपी सरपंच पति पूरन निवासी दामाखेड़ा, तत्कालीन ग्राम सचिव राजू देवांगन, जगदीश देवांगन निवासी सिमगा एवं सरपंच पूर्णिमा देवांगन जो शिकायत के बाद से फरार थे, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी हर हफ्ते इस स्थान बदल रहे थे।तथा तेलंगाना, उड़ीसा एवं झारखण्ड में जाकर छुपे हुए थे। जिन्हें पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में अब पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यहाँ भी पढ़े: Mission Cheetah: नामीबिया से आए चीतों को पसंद आ रहा है कुनो नेशनल पार्क ! शिकार के लिए करना होगा 24 दिन इंतजार