Shahrukh Khan को मिली जिंदा जलाने की धमकी, बॉलीवुड के इन मशहूर एक्टर्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकियां
वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड सितारा अपनी फ़िल्म की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हुआ है और उसे जान से मारने की धमकियों मिल रही है। शाहरुख खान से पहले भी कई ऐक्टर्स हैं जिन्हें ऐसी धमकियाँ मिल चुकी है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) का नाम बरसों पहले सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में फंसे थे जिसकी वजह से सुल्तान सलमान की जान पर आज तक खतरा मंडरा रहा है। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी साल सलमान के पिता सलीम खान को पार्क में धमकी भरा पत्र भी मिला था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान अब बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं। यहाँ तक कि मुंबई पुलिस ने उन्हें आम लाइसेंस भी दे दिया है।
दीपिका ने पठान के गाने में भगवा बिकिनी पहनी तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जिंदा जलाने की धमकी मिल गई। वैसे दीपिका भी ऐसे ही बुरे दौर से गुजर चुकी हैं। दीपिका को अपनी फ़िल्म पद्मावत की रिलीज के वक्त सबसे मुश्किल दौर देखना पड़ा था। राजपूत करणी सेना ने फ़िल्म पद्मावत की रिलीज रोकने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यह बवाल तब और भी ज्यादा बढ़ गया था जब करणी सेना ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की नाक काटने की धमकी दे दी थी। सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी राजपूत नेताओं के गुस्से का शिकार हुए थे।
मेरठ के एक राजपूत नेता ने तो संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटकर लाने वाले को ₹5,00,00,000 देने का ऐलान भी कर दिया था।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के लिए अपनी फिल्मों की वजह से विवादों में फंसना और बॉयकॉट ट्रेंड झेलना लाया नहीं है। लेकिन अपने टॉक शो सत्यमेव जयते की वजह से आमिर को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद आमिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इतना ही नहीं आमिर खान ने बुलेटप्रूफ मर्सिडीज कार में चलना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब आमिर ने अपनी सिक्युरिटी पर ₹10,00,00,000 का खर्चा कर डाला था।
पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। नवंबर 2021 में कंगना रनौत को पंजाब के भटिंडा में रहने वाले एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस शख्स ने कंगना के एक पोस्ट से खफा होकर उनकी जान लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी और अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई थी। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी ऐसा ही कुछ हो चुका है। साल 2010 में एक अज्ञात ब्लॉगर ने अमिताभ और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी देती थी। पहले तो बिग बी ने इसे अनदेखा कर दिया था।
लेकिन इसके बाद फ़ोन पर जब उन्हें धमकी भरे मेसेजेस आने लगे तब बिग बी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। साल 2014 में सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने जान से मारने की धमकी दी थी।
यहाँ भी पढ़े: Bhagyashree: बेटी अवंतिका का छलका दर्द, कहा मां की वजह से काम नहीं मिल रहा