Shahrukh Khan: पठान हिट कराने के लिए के फैन्स का प्लान, बुर्ज खलीफा में में होगा रिलीज
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के 50,000 फैन्स पूरे देश में एकसाथ पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले हैं। दरअसल, किंग खान का फैन क्लब SRK यूनिवर्स देश के 200 शहरों में पठान का फर्स्ट डे फॉर शो ऑर्गनाइज कर रहा है। इसमें तकरीबन 50,000 फैन्स के आने की संभावना है। SRK यूनिवर्स के को फाउंडर के मुताबिक शाहरुख खान के फैन्स का मानना है कि वो ऐसा करके पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शुरुआती पुरुष दे सकते हैं। आपको बता दे फैन क्लब SRK यूनिवर्स देश पर ज्यादा फोकस कर रहा है।
क्योंकि पठान फॉर्मेट में शूट होने वाली पहली फ़िल्म है और ऐसे में फैन क्लब की ज्यादातर बुकिंग आइमैक्स शोज़ के लिए होंगे। इसके अलावा खबरें हैं कि पठान फ़िल्म के ट्रेलर को दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। दरअसल इन दिनों शाहरुख खान दुबई में हैं। वो वहाँ टी 20 लीग के लिए पहुंचे हैं और बताया जा रहा है SRK बुर्ज खलीफ़ा पर फ़िल्म का प्रमोशन करते नजर आएँगे वेल इस फ़िल्म के लिए फैन्स से लेकर खुद शाहरुख खान भी काफी काफी एक्साइटेड है।